मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ की प्रेस वार्ता 30 महीनों का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत

लखनऊ  19 सितंबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  महंत  योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने  अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग  लखनऊ में आयोजित  प्रेस वार्ता के दौरान 30 माह का लेखा जोखा  पत्रकारों के सम्मुख रखा  और कहा कि इन ढाई वर्षो इतने विकास कार्य उत्तर प्रदेश में किए गए हैं उतने कभी नहीं किए गए सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश में जहां एक और भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जा सका है और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से चला है एवं चहुंमुखी विकास हुआ है उत्तर प्रदेश में 193 राजकीय इंटर कालेज, 51 डिग्री कालेज, दो विश्वविद्यालय, 34 पालीटेक्निक चार इंजीनियरिंग कॉलेज खोले-
दो लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती शुरू की, 73000 नियुक्ति की गई मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं
पीएम का आभारी हूँ जिनके मार्गदर्शन में ढाई साल पूरा हुआ
अमित शाह जी का आभारी हूँ
संगठन के मुखिया के रूप में और गृह मंत्री के रूप में अमित शाह जी ने सहयोग दिया,दो साल में जो भी किया वो टीम वर्क का नतीजा है
14 साल के वनवास के बाद सरकार बनी उत्तर प्रदेश में
ढाई साल पहले चुनौतियां थीं जिन्हें हमने अवसर में बदला,
ढाई वर्ष के कार्यकाल में शासन की विश्वसनीयता बनी
हमारी सरकार ने किसानों की फसली ऋण माफी की
86 लाख किसानों के कर्ज माफ किये
किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड और बीमा योजना का फायदा दिया गया
MSP का फायदा किसानों को मिला
रिकॉर्ड मात्रा में खाद्यान्न हुआ है 
सिंचाई की लंबित परियोजनाओं को पूरा कराया गया-


1 करोड़ 57 लाख किसानों को किसान समृद्धि योजना का लाभ मिल
किसानों किनै बढ़ाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विश्वविद्यालय खोले गए-


73 हज़ार करोड़ से ज्यादा का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया,
वेक्टर बर्न बीमारियों को ढाई साल में काफी कम किया-


स्कूलों में 50 लाख नए बच्चों का पंजीकरण हुआ,193 नए इंटर कालेज, 51 नए डिग्री कालेज और 2 नए विश्वविद्यालय बनाने की कार्यवाई शुरू हुई है-


कानून व्यवस्था को बेहतर करने में सफलता मिली,ढाई साल में एक भी दंगा नही हुआ,दुर्दान्त अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए
हत्या में 15 फीसिदी, बलवा में 38 फीसदी, डकैती में 54 फीसदी की कमी आई है-


ढाई वर्ष में प्रदेश पहचान के संकट से उबारा -


विकास और सुशासन के 30 माह पूरे हुए -


15 वर्षों से प्रदेश में बेहाल थे किसान -


पहली ही कैबिनेट में किये फसल ऋण माफ - 


अनेक प्रदेशों ने फसल ऋण माफी की नकल की -योगी


किसानों के लिए किए कई कल्याणकारी कार्य - 


1 करोड़ 57 लाख से अधिक किसानों को मिली किसान सम्मान निधि - 


देश सबसे बड़ी संख्या में किसानों को यूपी में लाभ मिला - 


ढाई वर्ष में 73 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ -


खेत तालाब योजना का किसानों को लाभ -


स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि हुई 


इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी में 65 प्रतिशत कमी -


आजादी से अब तक कुल 12 मेडिकल कालेज बने थे -


वर्तमान सरकार में 15 नए मेडिकल कालेज बन रहे -योगी


7 मेडिकल कालेज में प्रवेश शुरू हुआ -


दवा के लिए मेडिकल कारपोरेशन की स्थापना -


सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी - 


माध्यमिक और उच्च शिक्षा की स्थिति बदली -


नकल बन्द हुई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  -


प्रदेश के अपराधों में कमी आई है -


अब यूपी अपराधियों का चरागाह नहीं रहा - 


 प्रोक्योरमेंट की पालिसी लाए
रिकार्ड खरीद किया -  


आठ लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया - 


पीएम किसान सम्मान के तहत यूपी में सबसे ज्यादा 1.57 करोड़ किसानों को लाभ मिला - 


 73000 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया - 


 ड्रिप एरीगेशन मे 50 लाख किसानों को लाभ दिया -


 टीमवर्क से सब कुछ संभव हो सका..


प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहा है - 


 चुनौतियों को अवसर मे बदला है हमने - 


 ढाई साल के कार्यकाल ने यूपी को पहचान के संकट से बाहर निकाला - 


 जब हमारी सरकार आई तो किसान बदहाल था- 


 दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं लंबित थीं - 


 कर्ज से दबा था किसान -  


 86 लाख किसानों के कर्ज माफ किया - सीएम योगी आदित्यनाथ
पुलिस सुधार पर काम हुआ - 


पुलिस की 54 कंपनियों को बहाल किया -


नए पुलिस मुख्यालय की स्थापना हुई -


जनता की सुरक्षा के कार्य मे तेजी आई -


निवेश सम्मिट से 20 लाख नौजवानों को रोजगार के रास्ते खुले - 


एमएसएमई  से स्वाबलंबन बढ़ा - 


ओडीओपी ने नए द्वार खोले -


पूरे देश मे सबसे ज्यादा निर्यात किया -


अगस्त 2020 तक खोलेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस -


मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेस वे -


देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे हो गया गंगा - प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने उत्तर प्रदेश के सभी मीडिया कर्मियों पोर्टल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले में प्रथम है और पूरे देश में प्रथम है प्रेस वार्ता के दौरान कई पत्रकारों ने कई प्रश्न किए जिनका विस्तृत उत्तर मुख्यमंत्री जी ने दिया प्रेस वार्ता का सफल संचालन उत्तर प्रदेश शासन के लोकप्रिय अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा किया गया जबकि सारी व्यवस्थाओं को युवा निदेशक सूचना श्री शिशिर ने बखूबी निभाया एवं प्रेस वार्ता को सफल बनाया प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने दोपहर भोज में सभी पत्रकारों के साथ शिरकत की एवं सभी से अलग-अलग मुलाकात भी की एवं उनकी समस्याओं को भी जाना मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार सैयद मुजम्मिल हुसैन ने भी कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेस वार्ता ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुई


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image