22 अक्टूबर 2019 को पेशनर दिवसय/अदालत जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया जायेगा- जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 के आदेश के अनुपालन में 22 अक्टूबर 2019 को पेशनर दिवस/अदालत आयोजित जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। उन्होने बताया कि पेशनर दिवस/अदालत में विभिन्न विभागो से सेवानिवृत्त हुए पेंषनरों की समस्या का निवारण कराने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद के वरिष्ठ कोषधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। उन्होने बताया कि पेशनर दिवसय/अदालत में पेंशन सम्बन्धी कठिनाईयों का निराकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी कोई समस्या है तो वह 22 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाले पेंशन दिवस/अदालत में 11 बजे चैधरी चरण सिंह सभागार में उपस्थित हो। 
 जिलाधिकारी ने बताया कि पेंशन अदालत में केवल वहीं पेंशन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होगे जिनकी कोई पेंशन सम्बन्धी समस्या हो तथा 24.09.2019 को आयोजित पेंशन अदालत में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के क्रम में सम्बन्धित कार्यालयध्यक्ष निराकरण सहित उपस्थित रहेगे।
 जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सभी सम्मानीय पेंशनरो के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-2018 व 2018-2019 में दाखिल करायी गयी आर0टी0आर0(इन्कम टैक्स रिटर्न) की छाया प्रति कोषागार कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा दे।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image