4-10 Nov तक बंद रहेगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस, इसके बाद आसान हो जाएगा नियम

4-10 Nov तक बंद रहेगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस, इसके बाद आसान हो जाएगा नियम


दूरसंचार नियामक ट्राई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इसे लागू करने से पहले चार से 10 नवंबर के बीच मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस बंद रहेगी.


नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ग्राहक 4 से 10 नवंबर के दौरान मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस दौरान नेटवर्क चेंज करने के लिए कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा. इसका कारण नई और सरल 'पोर्टेबिलिटी' व्यवस्था को अपनाया जाना है जो 11 नवंबर से प्रभाव में आएगी.



ट्राई के एक अधिकारी ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत अगर कोई व्यक्ति एक सेवा क्षेत्र में मोबाइल कंपनी बदलने का आग्रह करता है तो यह प्रक्रिया दो कामकाजी दिवस में पूरी होगी. वहीं, एक सर्किल से दूसरी सर्किल के लिये 'मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी' के आग्रह को पांच दिन में पूरा किया जाएगा.



नई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी व्यवस्था में पूरी प्रक्रिया त्वरित और सरल होगी. इसमें प्रक्रिया पूरी होने में कम समय लगेगा जो फिलहाल सात दिन है. ट्राई ने एक बयान में कहा कि सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्र के लिये मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 4 नवंबर 2019 से शाम 6 बजे से 10 तारीख के लिये आवेदन नहीं दिये जा सकेंगे. नई व्यवस्था 11 नवंबर 2019 से अमल में आएगी.


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image