आईपीएस आरिफ शेख को मिला इंटरनेशनल अवार्ड  शिकागो में सम्मान पाने वाले पहले भारतीय पुलिस अधिकारी


छत्तीसगढ/ रायपुर आरिफ हुसैन शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (I.A.C.P.) के प्रतिष्ठित अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को पाने वाले आरिफ शेख पहले भारतीय पुलिस अधिकारी हैं।एसपी आरिफ एच शेख को शिकागो में अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है।


हम आपको बताते दे
पुलिस की छवि भारत में आम तौर पर थोड़ी जटिल और कठोर मानी जाती है। आम आदमी पुलिस के नाम से खौफ खाता है, लेकिन कुछ प्रयोगधर्मी पुलिस अधिकारी, पुलिस के प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता को तोड़ने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ में तैनात एक ऐसे ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनके कामों की वजह से अलग पहचान मिली है। रायपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने पुलिसिंग की कार्यप्रणाली को अपने सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियानों के माध्यम से बेहद सशक्त बनाया है और इसी वजह से उन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (आईएसीपी) के प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को हासिल करने वाले वे एकमात्र भारतीय पुलिस अधिकारी हैं
I.A.C.P. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस का संगठन है, यह अवार्ड विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी को दिया जाता है, जिन्होंने पुलिसिंग में नये प्रयोगों एवं अच्छे कार्यो से परिवर्तन लाने का काम किया है। विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान दिया गया है. I.A.C.P. ने शिकागो में अपने 126 वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया था।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image