वाराणसी 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या का खुलासा होने के बाद इस पूरे मामले में अब सियासी रंग चढ़ने लगा है। शिवसेना के फायरब्रांड नेता अरुण पाठक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि कमलेश तिवारी के हत्यारों का गला रेतने वालों को वह एक करोड़ रुपये का इनाम देंगे। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस की शैली में जिस तरह से कमलेश तिवारी की हत्या की गई है, उसी तरह से उनके हत्यारों का भी गला रेता जाना चाहिए। पाठक ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, 'कमलेश तिवारी की हत्या करने वालों को पुलिस भले ही पकड़ने का दावा कर रही है लेकिन मेरे कलेजे में ठंडक तभी पहुंचेगी, जब उन सबका गला रेता जाएगा जो इस कत्ल के जिम्मेदार हैं। मैं कमलेश के हत्यारोपी मौलाना अनवारुल हक, मुफ्ती नईम काजमी और रशीद पठान की गला रेतकर हत्या करने वालों को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करता हूं।'
बहुत ही बेरहमी के साथ गर्दन काटकर हत्या की गई थी हिंदू नेता कमलेश तिवारी की