भोपा नहर पुल के पास पँवार पेंट स्टोर पर दो युवक पेन्ट लेने आये जैसे ही दुकानदार अन्दर से पेन्ट लेने गया तभी दोनों युवकों ने गल्ला खोलकर लगभग आठ हजार रुपये निकाल लिये दुकानदार की नजर पड़ते ही दोनों युवक बाईक लेकर भागने लगे दुकानदार के शोर मचाने पर साथी दुकानदार भी बाईक के पीछे भागे लेकिन दोनों युवक गंग नहर पटरी के रास्ते फरार हो गये दुकानदार प्रमोद कुमार निवासी घटायान पिछले दो वर्षों से भोपा में रहकर ही अपनी दुकान चलाता है