भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
भोपा मुजफ्फरनगर 16 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
थाना भोपा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड में 01 शातिर गौ-तस्करअभियुक्त घायल/गिरफ्तार हुआ है* घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
*अभियुक्त तुरराब उपरोक्त पर लगभग 08 अभियोग* पंजीकृत है तथा और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1- तुरराब पुत्र सय्यद निवासी रुड़कली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ।
*बरामगदी का विवरण*-
1. 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. गोकशी के उपकरण
3. 01 मोटर साईकिल CD-100