भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
भोपा मुजफ्फरनगर 16 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
थाना भोपा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड में 01 शातिर गौ-तस्करअभियुक्त घायल/गिरफ्तार हुआ है*  घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। 


*अभियुक्त तुरराब उपरोक्त पर लगभग 08 अभियोग* पंजीकृत है तथा और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।   
  
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1- तुरराब पुत्र सय्यद निवासी रुड़कली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ।


*बरामगदी का विवरण*-
1. 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. गोकशी के उपकरण
3.  01 मोटर साईकिल CD-100


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image