मुजफ्फरनगर 23 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में चल रहे त्रि दिवसीय कैंप का आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक व अतिथि डॉ बीके त्यागी जी ने रोवर रेंजर्स द्वारा बनाए हुए कैंप का अवलोकन किया। इसके साथ साथ विद्यार्थियों ने फूड प्लाजा का कार्यक्रम भी किया। यहां उन्होंनेे प्राकृतिक तरीके से भोजन बनाया तथा अतिथियों को भी खिलाया। आज सभी विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत, झांकियां तथा विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्राचार्य जी, डॉ अरुण कुमार, रोवल लीडर डॉ हरिओम शर्मा ने रोवर रेंजर्स को अनुशासन व शिविर से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। अंत में शहर में विभिन्न मार्गों से होते हुए एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल है तो कल है, यातायात संबंधी नियम, हेलमेट लगाओ जान बचाओ, वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ, आदि महत्वपूर्ण नारों के साथ रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक साथी डॉक्टर जीआर सिंह, डॉक्टर के पी सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ एसके सिंह ,डॉ वीरेंद्र सिंह ,डॉक्टर सहदेव मान ,डॉ आर के सिंह, डॉक्टर ए के सिंह ,डॉक्टर आई डी शर्मा ,डॉक्टर सुभाष, डॉक्टर भूपेंद्र ,गौरव जैन ,लोकेश, देवी शरण आदि का योगदान रहा।
चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय रोवर रेंजर केंद्र का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ भव्य समापन