मुजफ्फरनगर 16 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
अंसारी रॉड स्थित भोरो के मंदिर में युगमा ग्राम विकास समिति व राष्ट्रीय हिन्दू संघटन द्वारा भारतीय संस्क्रति का प्रतीक करवाचौथ के त्योहार पर मेहंदी,डांस,दुल्हन श्रंगार, रैम्प वॉक,गेम्स आदि का आयोजन किया गया वही कार्यक्रम में लक्की ड्रा द्वारा विजेताओं को इनाम दिए गए कार्यक्रम की मुख्यथिति रेखा मलिक पत्नी उमेश मलिक बुढ़ाना विधायक रही,कार्यक्रम का आयोजन संघटन की चेयरमैन सरिता अरोरा ने किया,इस अवसर पर मुख्यथिति रेखा मलिक ने कहा कि करवाचौथ का व्रत हिन्दू समाज का पवित्र त्यौहार है इस अवसर पर हर भारतीय नारी सोलह श्रंगार करके अपने पति की दीर्घायु होने के लिए व्रत रखती है यह त्यौहार भारतीय नारी व भारतीय समाज का विशेष त्यौहार है इस अवसर पर बाकी अथितियों ने अपने विचार रखे,कार्यक्रम में सरिता सिंघल,पूनम,लक्ष्मी धीमान, सोनिया, ईशा,ममता,प्रियंका मलिक,रेखा जैन, वन्दना,नीतू वर्मा,चांदनी,रजनी शर्मा, ममता शर्मा, प्रेरणा,सुनीता,अंजली,शकुंतला गोयल,दीप्ति,शिल्पी मित्तल, कृष्णा मित्तल, नीति मित्तल, रीना गोस्वामी,रजनी,बबली शर्मा, रजनी निर्वाल आदि महिलाए रही कार्यक्रम में सहयोग करने में
राष्ट्रीय हिन्दू संघटन के संयोजक सजंय अरोरा,प्रवीण जैन, नितिन मित्तल ,अमित गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा
धूमधाम से मनाया गया भोरो के मंदिर में महिलाओ द्वारा करवाचौथ का त्यौहार*