एसएसपी  अभिषेक यादव के  मार्गदर्शन में थाना भोराकलां पुलिस ने  किया  पैदल गश्त  निगरानी रखी  द्रोण कैमरों से

भोरा कला  मुजफ्फरनगर  25 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  श्री अभिषेक यादव के  कुशल मार्गदर्शन में  थाना भोरा कला के युवा थानाध्यक्ष  श्री वीरेंद्र कसाना  ने आज  त्योहारों को देखते हुए  कानून एवं व्यवस्था की मजबूती के लिए अपने क्षेत्र के सिसौली और शिकारपुर  आदि मैं पैदल गश्त किया और  ड्रोन कैमरा  के जरिए सभी क्षेत्रों में  जबरदस्त निगरानी रखी  मिली जानकारी के अनुसार थाना भौराकलां जनपद मुज़फ्फरनगर*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुज़फ्फरनगर के आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति एवम कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू एवं श्रीमान एस.पी.आर.ए. व सी.ओ. फुगाना महोदय के निर्देशन में *थानाध्यक्ष भौराकलां वीरेन्द्र कसाना* द्वारा मय फ़ोर्स के शांति व्यवस्था के मद्देनजर व आगामी त्योहार को सकुशल संपन्न कराये जाने को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा सिसौली एवं ग्राम शिकारपुर में *ड्रोन कैमरा* चलवाकर निगरानी की गई तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त की गई । आज ड्रोन कैमरे ग्रामीण जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बने थे और सभी अपने थानाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कसाना की जबरदस्त प्रशंसा कर रहे थे वैसे भी थानाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कसाना ने अपने पूरे क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image