गायब युवक  की हत्या से  मुस्लिम समाज में उबाल  कोतवाली घेरी  एसएससी  अभिषेक यादव ने  सूझबूझ से  लिया काम बोले  हत्यारे हो चुके हैं गिरफ्तार  दंड निश्चित

मुज़फ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने नगर कोतवाली आकर भीड़ को समझाया और मामला तत्काल शांत कर दिया वास्तव में एसएसपी श्री अभिषेक यादव के तजुर्बे एवं बात करने के अंदाज का कोई जवाब नहीं है मिली जानकारी के अनुसार
लद्दावाला से गायब युवक की हुई हत्या,पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद ,शहर कोतवाली में भारी भीड़ के साथ पहुँचे परिजन,परिजनो ने मांगा इंसाफ,वही भीड़ के बीच परिजनों के पास पहुँचे एसएसपी अभिषेक यादव परिजनों को दी सांत्वना,एसएसपी ने कहा हर वक्त आपके साथ मुजे दुख है आपने बेटा खोया,एसएसपी ने कहा हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,पूछताछ करके पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है,किसी भी सूरत में नही बख्से जाएंगे हत्यारोपी, एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा 15 दिन में चार्जसीट लगाकर केस हो जाएगा कोर्ट में शुरू कातिलों को मिलेगी जल्दी जल्दी सख्त सजा,वही एसएसपी ने पीड़ित परिजनों को कहा किसी भी पुलिसकर्मी ने कोई भी शान में गुस्ताखी की हो,तो में खेद प्रकट करता हु,एसएसपी अभिषेक यादव के कहते ही परिजनों व भीड़ हुई शांत,कहा आरोपियों को मिले सख्त से सख्त सजा,पुलिस द्वारा परिजनों से तहरीर ली जा रही है,वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,मोके पर एसएसपी अभिषेक यादव ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया,कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कपरवान,क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ,पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,वर्तमान बार संघ अध्यक्ष व महासचिव  प्रदीप मलिक ,मुनव्वर एडवोकेट,सहित कोतवाली में  भारी पुलिस फोर्स मौजूद,एसएसपी अभिषेक यादव के कहने पर भीड़ व परिजन हुए शांत,आज फिर एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल ओर अच्छे व्यवहार ने मनवाया अपना लोहा कोतवालीी में मृतक के परिजन एवं उनके साथ बड़ीी संख्या मैं भीड़ जुट गई थी संभालना मुश्किल हो रहा थााा तुरंत ही मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीरी अभिषेक नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर पहुंचे एवं मृतक के परिवार वालों से और दिल से खुलकर बात की सूझबूझ से काम लेते हुए कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव ने मृतक के परिजनों एवं पेड़ को बताया कि हत्यारे गिरफ्तार हो चुकेे हैं इस पूरेेे प्रकरण की चार्ज शीट जल्दी से जल्दी बनाई जाएगी और केस भी बहुत जल्दी जल्दी्दी चलेगा ताकि हत्यारों कोो उनके किए का दंड जल्दी से जल्दी मिल सके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक यादव ने बहुत देर तक लोगों को समझाया कप्तान साहब की बात  सभी को पसंद आई और मामला शांत हो गया सभी लोग अपने अपने घरों को चले गए यह होती है सूझबूझ और अनुभव वास्तव में एसएसपी साहब श्री अभिषेक यादव की मेहनत और अनुभव का कोई तोड़ नहीं


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image