नकुड़ सहारनपुर --
खेत पर गए युवक के ऊपर गिरा हाईवोल्टेज तार युवक झुलसा हॉस्पिटल ले जाते समय मौत,
गांव अध्याना निवासी अरुण त्यागी का 19 वर्षीय पुत्र विशाल आज सवेरे खेत पर जा रहा था कि खेत के पास से ही गुजर रही 11हजार की विधुत लाइन का तार उस पर गिर गया जिससे विशाल बुरी तरह झुलस गया
परिजन को सूचना दी तो
परिजन तुरंत सहारनपुर हॉस्पिटल ले गए जहाँ विशाल की मौत हो गयी,
विधुत विभाग की लापरवाही से हुई इस मौत से ग्रामीणों में विधुत विभाग के प्रति रोष है
एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि अभी सूचना मिली है मोके पर जाकर देखा जा रहा है विधुत विभाग की लापरवाही सामने आयी तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी
हाई वोल्टेज तार से युवक झुलसा हो गई दर्दनाक मौत