रुड़की।मखदूम बख्श जामिया इस्लामिया मदरसा मोहल्ला सोत स्थित सभी छात्र-छात्राओं को पाठन सामग्री वितरित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं समाजसेवी गौरव गोयल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं,किंतु आज आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए तथा उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।इसी के उद्देश्य से वह विगत कई वर्षों से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर स्कूलों आदि में उन्हें पठन-पाठन सामग्री, ड्रेस आदि वितरित करने का कार्य कर रहे हैं।इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता तो बढ़ती है,वहीं उनमें अच्छे संस्कार तथा पढ़-लिख कर आगे बढ़ने की चेष्टा भी उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास करने में विश्वास रखती है और केंद्र एवं राज्य की सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में नहीं ही वरन अन्य क्षेत्र में भी नया आयाम कर रही है। प्रधानाचार्य मौलाना शमशाद अली तथा मुस्लिम बुद्धिजीवी डॉक्टर असलम कासमी ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं और दीन-दुखियों तथा जरूरतमंदों की गई सेवा ही असली ईश्वर सेवा है तथा सेवा का जो कार्य लंबे समय से गौरव गोयल क्षेत्र में करते आ रहे हैं वह सराहनीय तो है ही वरन समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक भी है।ऐसे कार्य करने से जहां खुदा प्राप्त होता है,वहीं ईश्वर भी उन्हें इस संसार में स्थापित होने से नहीं रोक सकता।इस अवसर पर मास्टर गुलजार अहमद, फारूक अबुल्लाह,मोहम्मद शहजाद,मोहम्मद यूनुस, मौलाना मोहम्मद असद,रद्दू हसन,अफजाल अहमद, मोहम्मद उस्मान,मोहम्मद रियाज,डॉक्टर सुलेमान,अनूप शर्मा,अनुराग कौशिक तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जब इस्लामिया मदरसे में भाजपा नेता ने मुस्लिम बच्चों को वितरित की पठन-पाठन सामग्री खुश हो गया मदरसा