मुज़फ्फरनगर 15 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार कल शाम पुलिस लाइंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन हुआ स्वयं कप्तान अभिषेक यादव ने सभी पुलिसकर्मियों को खाना परोसा एवं उनका पूरा सम्मान किया इसका संदेश बहुत ही सुंदर गया
बड़ा खाना पुलिस बल की आजादी से पुरानी एक ऐसी परम्परा है, जिसमें पुलिस बल के समस्त अधि0/कर्म0गण एवं उनके परिवार एक साथ बैठकर भोजन करते है, जिससे अधि0/कर्मचारियों में रैंक और पद का कोई अन्तर नही रह जाता है।
बडे खाने की शुरुआत सम्बन्धित युनिट के उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भोजन परोसकर करते है, बडे खाने के समय बहुत ही सुखद व तनाव रहित वातावरण रहता है, अधिकारी एवं कर्मचारी दिल खोलकर बातें करते हैं, हसते-बोलते हैं, इससे न केवल पुलिस बल के जवानों का मनोबल बढता है, तनाव कम होता है बल्कि पुलिस बल में समरसता,एकजुटता व भाई चारे की भावना में भारी बढोतरी होती है इस बड़े खाने के मुख्यथिति मुज़फ्फरनगर एसएसपी के साथ साथ एडीजी भी हो सकते या डीआईजी भी जिससे पुलिस परिवार में ओर एनर्जी बढ़े बड़ा खाना साल भर में एक बार जरूर होता है ये एक परम्परा रही है पुलिस की
*~ इसी परंपरा को निभाते हुए कल शाम हुआ एसएसपी अभिषेक यादव की अगुवाई में बड़े खाने का आयोजन ~*
जनपद मुजफ्फरनगर की रिजर्व पुलिस लाइन में बडे खाने का आयोजन किया गया़, जिसमें पुलिस एवं प्रसाशनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ, समस्त थानाध्यक्ष मय स्टाफ, पुलिस लाइन का समस्त स्टाफ व जनपद के पुलिस कर्मचारीगण सम्मलित हुए, जिसमें परम्परागत तरीके से जमीन पर बिछोना बिछाकर पत्तलों पर खाना परोसकर खाना खिलाया गया, बडे खाने में SSP महोदय व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों द्वारा सभी को भोजन परोस कर बड़े खाने की परम्परागत शुरुआत की गई और उसके उप्रान्त सभी के साथ बैठकर स्वयं भोजन ग्रहण किया गया।