जब प्रमुख हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की माता को डीएम लखनऊ डॉ कौशल राज शर्मा ने बधाई हिम्मत

जब  इमोशनल अंदाज में  डीएम लखनऊ डॉक्टर कौशल राज शर्मा ने  हिंदूवादी नेता  कमलेश तिवारी  की माता को  बधाई हिम्मत............. लखनऊ  19 अक्टूबर  प्राप्त समाचार के अनुसार जवान बेटे के जाने का दर्द
मां से ज्यादा किसको होगा ?


कट्टर हिंदूवादी कमलेश तिवारी 
की पुत्र वियोग में पगलाई मां को
सहारा देते हुए उन्हें हिम्मत बधाई लखनऊ के डीएम
कौशल राज शर्मा ने उन्हें हर संभव सहायता एवं सुरक्षा का भरोसा दिया लखनऊ जनपद के लोकप्रिय युवा जिला अधिकारी डॉ कौशल राज शर्मा ने बहुत ही प्यार भरेेे अंदाज में बहुत ही इमोशनल अंदाज में प्रमुख हिंंदू नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी की माता जी को हिम्मत बधाई और उनसे लंबी बात की खास बात यह रही कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी की मां किसी से भी बात करने को तैयार नहीं थी परंतु जैसे ही लखनऊ के जिलाधिकारी डॉ कौशल राज शर्मा ने इमोशनल अंदाज में स्वर्गीय कमलेश तिवारी की माताजी से बात की और उनके पास बैठे तब सुध बुध खो चुकी माता ने डीएम डॉक्टर कौशल राज शर्मा से लंबी बात की और आप बीती बताकर दहाड़े मारकर रोने लगी और डॉ कौशल राज शर्मा से बात करके उन्हें ऐसा लगा कि जैसे जखम पर किसी ने मरहम लगा दिया  हो सभी जानते हैं कि लखनऊ के लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ कौशल राज शर्मा आम जनता से बेहद प्यार करते हैं यही कारण है कि जिलाधिकारी डॉ कौशल राज शर्मा का भी पूरा जनपद लखनऊ दिल से और बेहद सम्मान करता है और बेहद प्यार करता है


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image