जनपद मुजफ्फरनगर में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती हर्षोल्लास से संपन्न रन फॉर यूनिटी की भव्यता विभिन्न थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 30 वर्षों से  थाने में पड़े  माल का भी निस्तारण किया गया

मुजफ्फरनगर 31 अक्टूबर  प्राप्त समाचार के अनुसार राष्ट्र नायक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मुजफ्फरनगर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाई गई कई विशाल कार्यक्रम आयोजित किए गए सभी में मुजफ्फरनगर जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव सम्मिलित हुए शाम के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में भव्य फ्लैग मार्च कर जनता का विश्वास जीता इसी प्रकार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय सुश्री सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर द्वारा पी0डब्लू0डी0 भवन पर एकत्रित जनसमूह को शपथ ग्रहण कराकर जनसमूह के साथ स्वयं भी जी0आई0सी0 ग्राउन्ड तक मार्च किया गया। जनसमूह में भारी मात्रा में विश्वविद्धालयों, स्कूलों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ *थाना खतौली पुलिस बल व आर0ए0एफ0 व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा कस्बा खतौली में किया गया फ्लैग मार्च*


       मुजफ्फरनगर 31 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार *थाना खतौली पुलिस बल ने मय आर0ए0एफ0 टीम, डॉग स्क्वायड टीम* द्वारा शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र खतौली के *बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर, बैंकों के आस पास फ्लैग मार्च किया गया* तथा गश्त कर व्यापारियों एवं राहगिरों से वार्ता की गयी तथा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का आश्वासन दिया। *माल निस्तारण अभियान - तीन दशकों (30 वर्ष - 1989) से थानों पर पड़े मुक़दमाती मालों का निस्तारण* * मुजफ्फरनगर  31 अक्टूबर  प्राप्त समाचार के अनुसार मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा माल निस्तारण अभियान माह जुलाई में प्रारम्भ किया गया था*, जिसके अनुपालन में *अब तक कुल 1367 मुकलमाती मालों का जनपद स्तर पर निस्तारण* कराया कराया जा चुका है, *जिसमे 30 वर्ष पुराने मालों का भी निस्तारण कराया गया है* 


 *समस्त थानों पर माह जुलाई से अब तक माल निस्तारण अभियान के अन्तर्गत अब तक निम्नलिखित माल का निस्तारण कराया गया है*-


1- थाना कोतवालीनगर- थाना कोतवाली पर 17 वर्षों (वर्ष-2002)  से मालखाना में पडे हुए कुल 277 मालों का निस्तारण कराया गया।
2- थाना सिविल लाइन- थाना सिविल लाइन पर 29 वर्षों (वर्ष-1990) से मालखाना में पडे हुए कुल 224 मालों का निस्तारण कराया गया।
3- थाना बुढाना- थाना बुढाना पर 18 वर्षों (वर्ष-2001) से मालखाना में पडे हुए कुल 203 मालों का निस्तारण कराया गया।
4- थाना तितावी- थाना तितावी पर 03 वर्षों (वर्ष-2016) से मालखाना में पडे हुए कुल 160 मालों का निस्तारण कराया गया।
5- थाना शाहपुर- थाना शाहपुर पर वर्ष-2019 के कुल 108 मालों का निस्तारण कराया गया।
6- थाना खतौली- थाना खतौली पर 28 वर्षों (वर्ष-1991) से मालखाना में पडे हुए कुल 78 मालों का निस्तारण कराया गया।
7- थाना चरथावल- थाना चरथावल पर 30 वर्षों (वर्ष-1989) से मालखाना में पडे हुए कुल 55 मालों का निस्तारण कराया गया।
8- थाना सिखेडा- थाना सिखेडा पर वर्ष-2018 से मालखाना में पडे हुए कुल 54 मालों का निस्तारण कराया गया।
9- थाना फुगाना- थाना फुगाना पर 14 वर्षों (वर्ष-2005) से मालखाना में पडे हुए कुल 48 मालों का निस्तारण कराया गया।
10- थाना मन्सूरपुर- थाना मन्सूरपुर पर 30 वर्षों (वर्ष-1989) से मालखाना में पडे हुए कुल 38 मालों का निस्तारण कराया गया।
11- थाना ककरौली- थाना ककरौली पर 06 वर्षों (वर्ष-2013) से मालखाना में पडे हुए कुल 38 मालों का निस्तारण कराया गया।
12- थाना नईमण्डी- थाना नई मण्डी पर वर्ष- 2019 के कुल 30 मालों का निस्तारण कराया गया।
13- थाना रतनपुरी- थाना रतनपुरी पर 23 वर्षों (वर्ष-1996) से मालखाना में पडे हुए कुल 19 मालों का निस्तारण कराया गया।
14- थाना छपार- थाना छपार पर 12 वर्षों (वर्ष-2007) से मालखाना में पडे हुए कुल 18 मालों का निस्तारण कराया गया।
15- थाना रामराज- थाना रामराज पर 26 वर्षों (वर्ष-1993) से मालखाना में पडे हुए कुल 14 मालों का निस्तारण कराया गया।
16- थाना पुरकाजी- थाना पुरकाजी पर वर्ष-2019 कुल 03 मालों का निस्तार कराया गया। *थाना जानसठ पुलिस बल व आर0ए0एफ0 टीम द्वारा कस्बा जानसठ में किया गया फ्लैग मार्च*
मुजफ्फरनगर 31 अक्टूबर प्राप्त समाचार *पुलिस अधीक्षक देहात श्री नेपाल सिंह ने थाना जानसठ पुलिस बल मय आर0ए0एफ0  टीम* के साथ शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र जानसठ के *बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर, बैंकों के आस पास फ्लैग मार्च किया* तथा गश्त कर व्यापारियों एवं राहगिरों से वार्ता की गयी तथा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का आश्वासन दिया। *थाना मीरापुर पुलिस बल,आर0ए0एफ0 व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा कस्बा मीरापुर में किया गया फ्लैग मार्च*


       मुजफ्फरनगर 31 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार *पुलिस अधीक्षक देहात श्री नेपाल सिंह ने थाना मीरापुर पुलिस बल ,आर0ए0एफ0  व डॉग स्क्वाड टीम* के साथ शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र मीरापुर के *बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर, बैंकों के आस पास फ्लैग मार्च किया* तथा गश्त कर व्यापारियों एवं राहगिरों से वार्ता की गयी तथा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का आश्वासन दिया। *सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर रन फ़ॉर यूनिटी का हुआ आयोजन*
मुजफ्फरनगर मोरना 31 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*प्रधानाचार्य केप्टन प्रवीण चौधरी ने झण्डी दिखाकर किया दौड़ का शुभारंभ*


*इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य ने फिर किया एक सफल आयोजन*



*लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर इण्टर कॉलिज भोकरहेड़ी की ओर से रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन मोरना-भोकरहेड़ी मार्ग पर किया गया जिसमें कॉलिज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी व कॉलिज के स्टाफ़  सहित उपनिरीक्षक लेखराज सिंह,उपनिरीक्षक जगपाल सिंह,उपनिरीक्षक बीर सिंह,उपनिरीक्षक जय प्रकाश कॉलिज प्रबन्धक डॉ. करणवीर सिंह पं.रामकुमार शर्मा भोकरहेड़ी PHC पर तैनात डॉ. इन्द्रपाल देशवाल,डॉ. सतेन्द्र कुमार दुबे आदि मौजूद रहे  दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दस छात्र व दस छात्रओं को पुरुष्कार स्वरूप ट्रेक सूट भेंट किये गये दौड़ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भोपा पुलिस का विशेष सहयोग रहा*


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image