जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस की ही है  यह सारी हरकतें.............. दिनांक 17 अक्टूबर 2019

 मुजफ्फरनगर  17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के होनहार  उत्साही  कर्मठ  एवं योग्य अनुभवी  परिश्रमी  पारदर्शिता के साथ जनपद मुजफ्फरनगर को बेहतर पुलिसिंग देते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार कुख्यात अपराधियों का  मुठभेड़ के दौरान सफाया करते हुए  मुजफ्फरनगर जनपद में भयमुक्त वातावरण तेजी के साथ स्थापित करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के  युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक यादव  के नेतृत्व में लगातार मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल कर रही है  आज मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस की उपलब्धियां इस प्रकार हैं  हमने टाइटल दिया है मुजफ्फरनगर पुलिस की ही है यह सारी हरकतें हरकतों का मतलब एक्शन होता है  गलत हरकत नहीं होता  मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सिपाहियों का मेरठ में खेल में अच्छा प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर जनपद के सिपाहियों ने मेरठ जोन में आयोजित आर्चरी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। जिसमें बुढ़ाना कोतवाली में तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार ने सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर का खिताब जीता, 30 मीटर और 50 मीटर में मुजफ्फरनगर का सिपाई मनोज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लेकिन फाइनल में सिपाई मनोज कुमार और राजेश कुमार को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिसके बाद खिलाड़ियों को आयोजक सचिव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। *                              दुर्घटना कैसे कम करें आओ हम सब प्रयत्न करें*


मुजफ्फरनगर 17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र बुढाना में *सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत डी0ए0वी0 पी0जी0 कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मे थाना प्रभारी बुढाना श्री कुशलपाल सिंह द्वारा उपस्थित छात्र व छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय मे जानकारी दी गई* तथा छात्र छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
 बुढ़ाना में  सड़क सुरक्षा  सप्ताह के अंतर्गत  एसपी ट्रेफिक  बजरंगबली चौरसिया  के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम आयोजित बुढ़ाना मुजफ्फरनगर 17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह( 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019) के अंतर्गत आज 17 अक्टूबर को मेपल्स अकैडमी बुढ़ाना में एक चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें मेपल्स अकैडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री सूरज जी ,
आई एफ एस 
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग जनपद मुजफ्फरनगर एवं 
श्री बीबी चौरसिया पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मुजफ्फरनगर रहे।
 अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों  की जानकारी दी गई ।
एवं छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्र कला एवं रंगोली का मूल्यांकन एवं अवलोकन किया गया और छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन 
डॉ राजीव कुमार मण्डल प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मंडल एवं सदस्य राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में डॉक्टर गरिमा वर्मा प्रधानाचार्य मेपल्स एकैडमी एवं श्री राजीव गर्ग प्रबंधक अकैडमी द्वारा इस आयोजन में बहुत सुंदर एवं शानदार प्रबंधन किया।
 इस अवसर पर मेपल्स एकेडमी के सभी छात्र छात्राएं एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों द्वारा 
वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम में शिवराज सिंह व नौशाद का सहयोग रहा।
 *शातिर अपराधी को पुलिस ने  मुठभेड़ में  किया गिरफ्तार*
मुजफ्फरनगर 17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधी कामिल को गिरफ्तार कर  भेजा जेल*


*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद को अपराध मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर  अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिशों को अमली जामा पहनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल  सिंह के आदेशों के अनुपालन में ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में ककरौली पुलिस ने गश्त के दौरान शातिर अपराधी कामिल निवासी कमहेड़ा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि उसका साथी मुज़म्मिल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया*


*क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक मंजीत सिंह,तारिक़ वसीम,कॉन्स्टेबल ललित मोरल,हर्ष त्यागी रात्रि गश्त में मामूर थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कमहेड़ा बिजलीघर के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने फौरन मोटरसाइकिल को मोड़ने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल फिसल गयी जिसमे दोनो गिर गए पुलिस को नज़दीक आता देख व्यक्तियों ने  पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी  पुलिस ने घेर घोंट कर एक बदमाश को धर लिया जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कामिल निवासी कमहेड़ा के रूप में हुई है पूछताछ के दौरान कामिल ने अपने साथी नाम मुज़म्मिल बताया है कामिल के पास से एक अदद तमंचा, एक खोखा कारतूस,दो ज़िन्दा कारतूस,एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है कामिल पर जनपद बिजनोर सहित थाना भोपा व थाना हाज़ा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं फरार अभियुक्त मुज़म्मिल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है*
 *कप्तान अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी मार्गदर्शन में मुज़फ्फरनगर पुलिस नशे के कारोबारयों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में अव्वल*
मुजफ्फरनगर 17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*थानाध्यक्ष सिविल लाइन व उनकी टीम का बेहतरीन एवं सराहनीय गूडवर्क,नशे के कारोबारियों पर कसा सिंकन्जा*


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलायें हुए है ओर नशे के कारोबार करने वालो को कानून की जद में लाकर जेल की रोटी खाने पर विवश किये हुए हैं*


*वही दूसरी ओर थानाध्यक्ष समयपाल अत्री व उनकी तेजतर्रार टीम में शामिल एस आई अनित यादव,एस आई अनिल कुमार व अपराध व अपराधियों की कुंडली खंगालने वाले हेड कॉस्टेबल अरविंद कुमार, कॉस्टेबल योगेन्द्र शर्मा हमेशा की तरह अपनी योगयता का नमूना पेश करते हुए अपराधियों पर भारी नजर आ रहें।*


*युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले नशे का कारोबार करने वाले ऐसे लोगो को थाना सिविल लाइन पुलिस ने पर्दा फास कर दो कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं व इन आरोपियों के पास से अलग अलग नशे का सामान पुलिस ने बरामद किया है न जिसमे से करीब एक किलो चरस व एक हजार नशे की गोलियां भी बरामद की हैं*


*अलग अलग जगह से पकड़े गए नशे के कारोबारियों के नाम गुलशेर पुत्र खुर्शीद निवासी गोपाली बस्ती देवबंद जिला सहारनपुर,फरमान पुत्र इकबाल निवासी देवबंद व मुस्तकीम पुत्र रशीद निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन एवं दिलशाद उर्फ मद्दन पुत्र अय्युब निवासी महमूद नगर बताएं जा रहें हैं पुलिस की माने तो यह शातिर नशे के कारोबारी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।*


*तो वही इनकी गिरफ्तारी से युवाओं का भविष्य सुधरेगा व इस बुरी लत से भी छुटकारा मिले गा इस बेहतरीन गूडवर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष समयपाल अत्री, एस आई अनित यादव,एस आई अनिल कुमार, हेड कॉस्टेबल अरविंद कुमार, कॉस्टेबल योगेन्द्र शर्मा आदि शामिल हैं।*
 मुजफ्फरनगर के युवा कप्तान अभिषेक यादव ने थाना छपार का किया अचानक दौरा सुनी समस्याएं निकम्मा को लगाई फटकार........................... मुजफ्फरनगर 17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर के कोतवाली छपार में औचक निरीक्षण पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर नेथाने पर खड़े वाहनों की नीलामी को लेकर दिशा निर्देश दिए तथा थााने के रिकॉर्ड को चेक किया  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्रों के समयबध तरीके से निस्तारण की भी जानकारी ली बृहस्पतिवारकी दोपहर अचानक छपार थाने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाने में खड़े 30 साल पुराने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया के निर्देश दिए उन्होंने थाने के समस्त रिकॉर्ड को चेक किया तथा थाने के माल खाने को भी उनके द्वारा चेक किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके कार्यालय में प्रार्थना पत्रआते हैं जिनका समयबथ  तरीके से निस्तारण नहीं हो पाता इस संबंध में भी संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि थाने पर लगभग 30 वर्ष पुराने वाहन जो जर्जर हो चुके हैं खड़े हैं पूर्व में भी कुछ भी कुछ वाहनों की नीलामीहो चुकी है जो कुछ वाहन बचे हैं उनका तकनीकी मुआयना कराकर उनकी भी नीलामी की भी प्रक्रिया की जाएगी इस अवसर पर कुलदीप कुमार छपार प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा थाना परिसर में घड़ी काली स्कॉर्पियो को देखकर कब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ब्लैक सी से होने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा कहा कि काली फिल्म करवा कर काली फिल्म उतारी जाए इसके अलावा और बहुत सारी उपलब्धियां बेहतर पुलिसिंग से संबंधित जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने युवा कप्तान श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में प्राप्त की हैं इस पूरे समाचार के सभी फोटोग्राफ नीचे दिए जा रहे हैं सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image