मुजफ्फरनगर 20 अक्टूबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार अब तो मुजफ्फरनगर की जनता आम नागरिक यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि कप्तान साहब जनाब अभिषेक यादव ना रुकते हैं न थकते हैं ना डरते हैं बस दिन-रात अपराधियों से लोहा लेते लेते मुजफ्फरनगर जनपद में अपराध मुक्त भयमुक्त वातावरण स्थापित करने में लगे हैं ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब बदमाशों से मुजफ्फरनगर जनपद में मुजफ्फरनगर पुलिस की किसी ना किसी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ ना होती हो आज तो कमाल हो गया मुजफ्फरनगर जनपद के योग्य एवं अनुभवी सतर्क एवं निर्भीक कर्तव्यनिष्ठ एवं पारदर्शिता से न्याय देने के समर्थक पारदर्शिता पूर्ण कार्यप्रणाली को मानने वाले जनता से प्यार करने वाले जनता में लोकप्रिय युवा आईपीएस अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में नई मंडी पुलिस ने शहर के बीचोबीच सबसे पॉश कॉलोनी गांधी कॉलोनी में बदमाशों के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ की यह बात अलग है कि पहले बदमाशों की ओर से फायरिंग हुई बाद में आत्म रक्षार्थ नई मंडी पुलिस ने फायरिंग की और पुलिस की गोली से एक कुख्यात अपराधी करमचंद पुत्र वेदपाल निवासी बारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उत्तराखंड राज्य के दोनों पैरों में गोली लगी यह कुख्यात अपराधी जनपद हरिद्वार का हिस्ट्रीशीटर है और इसकी हिस्ट्री सीट संख्या 87a है यह कुख्यात अपराधी करमचंद खतरनाक लूटेरा गैंगस्टर चेन स्नेचर है इसके अलावा यह अनेक संगीन वारदातों में शामिल है और एक से बढ़कर एक खतरनाक जुर्म कर चुका है इस कुख्यात अपराधी करमचंद का आतंक उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में है इस कुख्यात अपराधी करमचंद के विरुद्ध थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर मैं तीन अभियोग पंजीकृत हैं अभी इसकी और अपराधिक हिस्ट्री पता की जा रही है इसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस एक खोखा एक कारतूस 315 बोर एवं एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल मिली है इस अपराधी करमचंद को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है जिस समय इस अपराधी ने फायरिंग खोली तो इस अपराधी करमचंद द्वारा चलाई गई गोली से थाना नई मंडी पुलिस के दो जांबाज सिपाही बाल किशन और मगन सिंह भी घायल हो गए यह बदमाश करमचंद आज गांधी कॉलोनी से एक महिला की गले से चेन स्नैचिंग करके भाग रहा था इसका एक साथी बदमाश इसके साथ और था जैसे ही नई मंडी पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो नहीं मंडी पुलिस ने अपने इंस्पेक्टर श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में इन बदमाशों की घेराबंदी कर दी एवं गांधी कॉलोनी में कई राउंड फायरिंग होने से हड़कंप मच गया परंतु थाना नई मंडी पुलिस ने बहुत ही बेहतरीन हिम्मत का सबूत दिया और साहसिक घटना को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी करमचंद के दोनों पैरों में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया कुख्यात अपराधी करमचंद एवं घायल साहसी सिपाही बाल किशन और मगन सिंह को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है शहर की पॉश कॉलोनी गांधी कॉलोनी में बदमाशों एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ से पूरे शहर में आम जनता में बहुत ही अच्छा संदेश गया है आम जनता के लोग यह कहते हुए देखे गए कि अब बदमाशों को मुजफ्फरनगर पुलिस चुन-चुन कर पकड़ रही है और आम जनता को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण दे रही है सभी का कहना है कि मुजफ्फरनगर जनपद के युवा कप्तान श्री अभिषेक यादव इतनी मेहनत करते हैं ना तो कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव रुकते हैं और थकते हैं और ना डरते हैं बस बदमाशों के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं मुजफ्फरनगर में करोड़ों भक्तों का मेला कावड़ महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने वाले सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने वाले सभी जलसा जुलूस को सकुशल संपन्न कराने वाले जनसुनवाई में पूरे यूपी में नंबर वन रहने वाले जन सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले जनहित में और जन न्याय में निरंतर जागरूक रहने वाले लोकप्रिय युवा कप्तान श्री अभिषेक यादव कभी पैदल तो कभी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से तो कभी किसी और साधन से लगातार जन सुरक्षा में तत्पर रहते हैं किसी फालतू बातों या कामों में समय खराब नहीं करते हैं सारा समय कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव जन सुरक्षा में लगाते हैं यह बहुत बड़ी बात है ना चमचागिरी पसंद करते हैं ना मक्खन बाजी पसंद करते हैं ना अधिक बात करना पसंद करते हैं बस पसंद करते हैं तो मुजफ्फरनगर जनपद में शत-प्रतिशत भयमुक्त वातावरण कैसे स्थापित हो मुजफ्फरनगर जनपद का एक-एक नागरिक अपने को कैसे सुरक्षित महसूस करें बस इसी उद्देश्य को लेकर कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव निरंतर जन सुरक्षा हेतु और सदैव तत्पर है श्री अभिषेक यादव बहुत इमोशनल भी है और किसी का दुख वह देख नहीं सकते तत्काल उसकी सहायता और मदद करते हैं जब कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव ने महसूस किया कि पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी अपने घरों से दूर रहकर जन सुरक्षा में समय दे रहे उनके लिए भी कुछ करना चाहिए श्री अभिषेक यादव ने एक निर्देश जारी किया कि जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात सभी पुलिस कर्मियों एवं सभी पुलिस अधिकारियों का जन्मदिन उनके ड्यूटी क्षेत्र में ही ड्यूटी स्थल पर ही मनाया जाएगा और एसएसपी मुजफ्फरनगर की ओर से बधाई संदेश भी आएगा और स्वयं एसएसपी अभिषेक यादव जन्मदिन की बधाई देने भी पहुंचा करेंगे समय मिलने पर कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव के इस निर्देश का जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने दिल खोलकर स्वागत किया आज हर रोज किसी न किसी पुलिस थाने में किसी ना किसी पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी का जन्मदिन मनाया जाता है और बाकायदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव का बधाई संदेश भी निर्धारित समय में पहुंचता है कई जगह सिपाहियों का जन्मदिन मनाने के लिए श्री अभिषेक यादव स्वयं पहुंच जाते हैं और बाकायदा अपने हाथ से पुलिसकर्मियों को केक भी खिलाते हैं इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल जहां बढ़ा है उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस और उत्साह के साथ और अधिक बल के साथ अपराधियों के विरुद्ध जंग छेड़ने में पूरी ताकत लगा रही है इस शुभ निर्देश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक अवकाश की भी घोषणा की इससे पुलिसकर्मियों में बेहद खुशी हुई सभी ने इस आदेश का भी जोरदार स्वागत किया इससे यह हुआ कि मुजफ्फरनगर पुलिस तनाव मुक्त हो गई और भारी राहत महसूस की और और अधिक सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं पूरे जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव किसी हीरो से कम नहीं है इसी प्रकार जनता भी श्री अभिषेक यादव को अपना असली रक्षक और हीरो मानती है जहां तक अनुशासन का सवाल है अनुशासन के मामले में एसएसपी श्री अभिषेक यादव बहुत सख्त है लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते लापरवाही करने वाला चाहे पुलिस अधिकारी हो चाहे थानाध्यक्ष को चाहे प्रभारी निरीक्षक हो चाहे पुलिसकर्मी हो बक्शीश नहीं है तुरंत लाइन रवानगी कर देते हैं या निलंबित भी कर देते हैं यही कारण है कि जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस राइट टाइम हो गई है क्योंकि वह जानती है कि कप्तान अभिषेक यादव को अनुशासनहीनता कतई पसंद नहीं है जहां वह राहत दे सकते हैं वही पनिशमेंट भी देने में देरी नहीं करते होना भी यही चाहिए तभी सभी राइट टाइम हो जाते हैं इतनी जबरदस्त पुलिसिंग करने के बाद इतनी जबर्दस्त मेहनत करने के बाद भी जब जनपद में कोई शख्सियत आती है चाहे महिला आयोग हो चाहे अल्पसंख्यक आयोग हो चाहे अन्य कोई विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्ति हो श्री अभिषेक यादव अपनी उपस्थिति से नहीं चूकते और बाकायदा शिष्टाचार भेंट करने अवश्य जाते हैं बीती रात समीर हत्याकांड को लेकर बड़ी संख्या में लोग नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर से आ गए जब मामला संभल नहीं रहा था तो सूचना कप्तान श्री अभिषेक यादव को दी गई तुरंत ही एसएसपी श्री अभिषेक यादव नगर कोतवाली आए और बहुत गंभीरता पूर्वक सभी की बातें सुनी और सभी को बताया कि हत्यारे गिरफ्तार हो गए हैं फिर यह भीड़ क्यों क्योंकि मामला बहुत ऊंची स्तरीय था अगर श्री अभिषेक यादव ना आते तो स्थिति विकराल रूप ले सकती थी परंतु कप्तान अभिषेक यादव का पूरा जिला बेहद सम्मान करता है और बेहद प्यार भी करता है यही कारण है कि पूरी भीड़ ने श्री अभिषेक यादव की बात मानी और वहां से चले गए कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं जिन्हें श्री अभिषेक यादव ने बहुत ही अच्छे ढंग से बहुत सुंदर ढंग से फेस किया है और कानून एवं व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है जहां बदमाशों में कप्तान अभिषेक यादव का जबरदस्त खौफ है वहीं दूसरी ओर आम जनता में कप्तान अभिषेक यादव की जबरदस्त लोकप्रियता भी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के कुशल मार्गदर्शन में जहां एक और रोज मुठभेड़ हो रही है बदमाशों के साथ वहीं दूसरी ओर रोज एक कुख्यात अपराधी को सूचीबद्ध भी किया जा रहा है और रोज कहीं ना कहीं किसी न किसी थाने में पुलिस कर्मी का जन्मदिन भी मनाया जा रहा है यह अजीबोगरीब इत्तफाक है कि सब काम एक साथ हो रहे हैं आज एक कुख्यात अपराधी को खतरनाक और आमने-सामने की मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया आज ही एक कुख्यात अपराधी अपराधिक गैंग लीडर सहदेव पुत्र किरण सिंह निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर को और इसके गैंग को सूचीबद्ध किया गया है यह कुख्यात अपराधी सहदेव और इसका गैंग उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर मेरठ सहित उत्तराखंड राज्य आदि क्षेत्रों में सक्रिय है हत्या करके अवैध तरीके से धन अर्जित करना अन्य संगीन वारदातें करना आदि इनका धंधा है उक्त सहदेव गैंग जनपद मुजफ्फरनगर स्तर पर d63 पर सूचीबद्ध किया गया है कुख्यात अपराधी सहदेव के गैंग में इसी प्रकार के कुख्यात अपराधी अजीत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम मथेंडी थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर एवं विचित् उर्फ मोंटू उर्फ मोंटी पुत्र रणवीर निवासी थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर गोलू उर्फ अमरदीप पुत्र रविंदर निवासी उपरोक्त थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर एवं श्रीकांत उर्फ बबलू पुत्र विक्रम सिंह निवासी उपरोक्त थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर एवं मनजीत उर्फ टोनी पुत्र सुशील मूंछ निवासी उपरोक्त थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर वासु उर्फ उत्तम उर्फ दीपक चौधरी निवासी ग्राम डेरा इलाही पुरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर को भी सूचीबद्ध किया गया है इसी प्रकार कुख्यात अपराधी प्रतिदिन सूचीबद्ध किए जा रहे हैं मुठभेड़ों में घायल होकर जेल जा रहे हैं और जनपद मुजफ्फरनगर में भयमुक्त वातावरण स्थापित हो रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार आज थाना मीरापुर में आरक्षी गौस मोहम्मद का जन्मदिन मनाया गया सभी पुलिस अधिकारियों ने इनको केक खिलाकर और पार्टी करके बधाइयां दी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने आरक्षी गौस मोहम्मद थाना मीरापुर को जन्मदिन की बधाई देते हुए जन्मदिन बधाई संदेश भी भेजा जिससे पूरे थाना मीरापुर में खुशी छा गई और पूरी मस्ती की गई फिर ड्यूटी पर आ गए यही सब चल रहा है तभी अपराधियों की शामत मुजफ्फरनगर जनपद में आ रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव रात भर सड़कों पर रहते हैं पता नहीं सोते कब है फिर निर्धारित समय पर सवेरे ही अपने कार्यालय में आकर जनसुनवाई करते हैं लोगों को न्याय देते हैं कभी समाधान दिवस में जाते हैं तो कभी तहसील दिवस में जाते हैं तो कभी किसी थाने का निरीक्षण करने निकल पड़ते हैं कभी पुलिस की ड्यूटिया चेक करने निकल पड़ते है कब कहां पहुंच जाएं किसी पुलिस वाले को पता नहीं इसलिए अपनी ड्यूटी पर सभी सतर्क रहते हैं जनता के लिए पूरा समय देते हैं कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव कप्तान अभिषेक यादव का कहना भी यही है कि हम सभी को मिलजुल कर अपने कर्तव्यों का पूरी इमानदारी और पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करना चाहिए मैं अभी समाचार लिख ही रहा था कि एक सूचना आ गई की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के सबल और सफल मार्गदर्शन में कोतवाली जानसठ पुलिस एवं बदमाशों के बीच थाना जानसठ क्षेत्र के गढ़ी रोड पर आमने सामने की जबरदस्त मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और एक अन्य बदमाश फरार होने में सफल हो गया इसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है घायल अवस्था में पकड़े गए कुख्यात अपराधी रिजवान का लंबा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है पता चला है कि कुख्यात अपराधी रिजवान पर चैन स्नैचिंग लूट के और दर्जनों संगीन घटनाओं के मामले दर्ज है और यह रिजवान कुख्यात अपराधी है घायल कुख्यात अपराधी रिजवान को पुलिस ने कस्टडी में लेकर जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करा दिया है वास्तव में कप्तान साहब श्री अभिषेक यादव की पारदर्शिता पूर्ण कार्य प्रणाली की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है मैं बधाई देता हूं मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव को और उम्मीद करता हूं कि इसी प्रकार बिना रुके बिना थके बिना डरे एक सच्चे रक्षक की भर्ती मुजफ्फरनगर जनपद को शत प्रतिशत भयमुक्त वातावरण देने में सफल होंगे जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर
जनता कहती है कप्तान अभिषेक यादव ना रुकते हैं न थकते हैं ना डरते हैं बेखौफ होकर अपराधियों से ले रहे हैं लोहा मुजफ्फरनगर में स्थापित कर रहे हैं भयमुक्त वातावरण रोज मुठभेड़ जारी..