*एसपी ट्रैफिक व एसबपी सिटी के नेतृत्व में चला अभियान*
*21 काले ऑटो को किया गया सीज़*
*गोरखपुर*-- शहर में लगातार कार्यवाही के बाद भी काले ऑटो चालक अपनी मनमानी से बाज़ नही आ रहे है आये दिन काले ऑटो के खिलाफ कार्यवाही की जाती है फिर भी वो शहर में अपने काले ऑटो चला रहे है आज पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कैशतुभ और पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और आरटीओ के अधिकारियों को साथ लेकर काले ऑटो के खिलाफ धर्मशाला मोड़ के पास अभियान चलाया इस अभियान में 21 काले ऑटो को पकड़ कर सीज़ किया गया इस बड़ी कार्यवाही से काले ऑटो चालकों में हड़कम्प मच गया आप को बता दे कि शहर के अंदर कोई भी काले ऑटो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी काले ऑटो चालक अपने ऑटो को शहर में चलाने से बाज़ नही आते है।