*डेंगू से 7 साल के बच्ची की मौत 40 से ज्यादा लोग भर्ती फिर भी चैन की नींद सो रहा है कानपुर का स्वास्थ्य विभाग*
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने कल जब *सीओडी कॉलोनी कोयला नगर कानपुर नगर* मे वहां से आई शिकायत के बाद निरीक्षण किया तो पाया गया कि 2 दिन पहले ही *एक सात साल की बच्ची की मृत्यु डेंगू से हुई तथा इस इलाके में 356 कालोनिया है जिनमें से लगभग आधा सैकड़ा लोग विभिन्न अस्पतालों में डेंगू की वजह से एडमिट है* हाल यह है कि एक घर में एक अस्पताल से आता है और दूसरा अस्पताल पहुंच जाता है फिर भी कुंभकरणीय नींद में सोया स्वास्थ्य विभाग जागने का नाम नहीं ले रहा है
*निरीक्षण के समय ही जब मैंने वहां के एरिया इस्पेक्टर मिस्टर अमित से बात की* तो एक भी सवालों का जवाब सीधा नहीं दे पाये *स्वास्थ्य विभाग के निकम्मे पन की कहानी उनकी बातों से बयां हो रही थी*
इसके बाद *जब सीएमओ कानपुर से बात की* तो उन्होंने कहा मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है जबकि यहां के निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग में कई बार शिकायतें भेजी है मैं वहां पर दवा छिड़काव अन्य व्यवस्था करवा दूंगा नगर निगम में भी शिकायत कर दीजिए क्योंकि साफ सफाई की जिम्मेदारी उनकी है
*यहां पर 1 प्रश्न और खड़ा होता है कि इन सरकारी विभागों में भी आपस में सामंजस्य नहीं है* जबकि होना तो यह चाहिए की कहीं पर भी समस्या है तो दोनों विभागों को आपस में सामंजस्य बैठाकर तुरंत वहां पर राहत पहुंचानी चाहिए यह नहीं होना चाहिए की आम नागरिक अलग-अलग विभागों में शिकायत करते घूमे
*आपके क्षेत्र मे भी डेंगू फैला हो और अधिकारी नहीं सुन रहे हो आप हमसे संपर्क करें*
इस निरीक्षण में हमारे साथ *मंडल अध्यक्ष कानपुर नगर विनोद वर्मा मंडल उपाध्यक्ष कानपुर नगर संजय मौर्य जिला अध्यक्ष कानपुर नगर सुरेश सिंह अध्यक्ष समाज कल्याण कानपुर नगर दीपक राना सोशल मीडिया प्रभारी कानपुर नगर रजत साह हनी* आदि पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय आम जनमानस साथ में उपस्थित रहा
*तपन अग्निहोत्री*
*राष्ट्रीय महामंत्री*
*मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन*
*9044869261,9140414169*