*मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*बाइक चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोग परेशान है।आज एक बाइक चोर को कचहरी में लोगो ने बाइक चुराकर ले जाते हुए मौके पर ही पकड़कर थाना सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया।जानकारी के अनुसार सपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष डॉक्टर इसरार अपनी बाइक से किसी काम से सिविल बार कैम्पस में अपनी बाइक खड़ी कर जैसे ही एक अधिवक्ता के चैम्बर में पहुंचे कुछ ही पलों बाद एक शातिर चोर उनकी बाइक चुरा कर काफी दूर तक ले गया जिस पर डॉक्टर इसरार की निगाह पड़ गयी। बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को लोगो की मदद से डॉक्टर इसरार ने घेरकर पकड़ लिया बाइक चोर के पकड़े जाते ही वहां इकट्ठा भीड़ ने उसको दबोचकर सिविल बार कैम्पस में बिठाकर पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने शातिर चोर को थाने पहुंचाया चोरी की यह पूरी घटना सी सी टी वी में भी कैद हो गयी सी सी टी वी फुटेज में उक्त चोर बाइक चोरी करके ले जाते हुए साफ नजर आया। डॉक्टर इसरार ने बाइक चोर के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर दे दी है।*