कचहरी में बाइक चोरी करते हुए शातिर चोर दबोचा।*

 


*मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
*बाइक चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोग परेशान है।आज एक बाइक चोर को कचहरी में लोगो ने बाइक चुराकर ले जाते  हुए मौके पर ही पकड़कर थाना सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया।जानकारी के अनुसार सपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष  डॉक्टर इसरार अपनी बाइक से किसी काम से सिविल बार कैम्पस में अपनी बाइक खड़ी कर जैसे ही एक अधिवक्ता के चैम्बर में पहुंचे कुछ ही पलों बाद एक शातिर चोर उनकी बाइक चुरा कर काफी दूर तक ले गया जिस पर डॉक्टर इसरार की निगाह पड़ गयी। बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक चोर को लोगो की मदद से डॉक्टर इसरार ने घेरकर पकड़ लिया  बाइक चोर के पकड़े जाते ही वहां इकट्ठा भीड़ ने उसको दबोचकर सिविल बार कैम्पस में बिठाकर पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने शातिर चोर को थाने पहुंचाया चोरी की यह पूरी घटना सी सी टी वी में भी कैद हो गयी सी सी टी वी फुटेज में उक्त चोर बाइक चोरी करके ले जाते हुए साफ नजर आया। डॉक्टर इसरार ने बाइक चोर के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर दे दी है।*


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image