केंद्र सरकार में शामिल होने को तैयार जेडीयू..

 


पटना: जनता दल यूनाइटेड राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी को संख्‍या बल के आधार पर जगह मिलती है तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है। उनके इस बयान को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। जेडीयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को दिल्‍ली में हुई। इसके बाद राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू अध्‍यक्ष बनने पर अंतिम मुहर लग गई। उन्‍होंने बतौर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दूसरी बार पदभार ग्रहण कर लिया। बैठकों में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। इसके बाद केसी त्‍यागी के बयान के गहरा अर्थ लगाया जा रहा है। बैठक के बाद केसी त्‍यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के वक्‍त जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था। अगर संसद में संख्‍या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्‍होंने यह भी कहा कि जेडीयू ने बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में भारतीय जनता पार्टी का उपमुख्‍यमंत्री बनाया है। गौर करें तो केसी त्‍यागी के बयान में कोई नई बात नहीं है। जेडीयू ने मंत्रिमंडल के गठन के वक्‍त आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व नहीं मिलने के कारण ही इनकार किया था और आज भी आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व मिलने पर मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात कह रहा है। केसी त्‍यागी के बयान में कोई नई बात भले ही नहीं हो, लेकिन इसकी टाइमिंग महत्‍वपूर्ण है। माना जा रहा है कि पार्टी का यह बयान संभावित मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर दिया गया है। इसे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बिहार में जेडीयू का एक धड़ा नीतीश कुमार का आलोचक रहा है। बीते दिनों पटना में जलजमाव के मुद्दे पर बीजेपी के कई नेता खुलकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते देखे गए थे। हालत इतनी बिगड़ी कि जेडीयू महासचिव केसी त्‍यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह से हस्‍तक्षेप की मांग की। बाद में अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में लड़ने कर बात कह स्थिति संभाली थी। केसी त्‍यागी का ताजा बयान अमित शाह के उस बयान से जोड़कर जेडीयू व बीजेपी के अच्‍छे संबंध के रूप में भी देखा जा रहा है।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image