लावारिस गूंगी किशोरी अल्लो किसकी है और कहां से आई है नहीं पता चल पाया प्रमुख समाज सेवी श्रीमती बीना शर्मा पूरी ताकत से लगी हैं उसके परिजनों को ढूंढने में.

मुजफ्फरनगर 15 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार एक गूंगी बालिका जिसका नाम अल्लो है यह बालिका लावारिस अवस्था में चरथावल पुलिस को मिली थी कल ही चरथावल पुलिस ने इसकी सूचना पूरे मीडिया जगत में दे दी थी सूचना पढ़कर मुजफ्फरनगर जनपद की  प्रमुख समाजसेवी एवं महिला सशक्तिकरण की प्रमुख श्रीमती बीना शर्मा ने थाना चरथावल पुलिस में बात की एवं पुलिस को बताया कि यह बालिका रात में थाना चरथावल में नहीं रह सकती चरथावल पुलिस ने श्रीमती बीना शर्मा के निर्देशानुसार इस लावारिस किशोरी अल्लो को आशा ज्योति केंद्र जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में पहुंचा दिया आज सवेरे श्रीमती बीना शर्मा  आशा ज्योति केंद्र जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर पहुंची एवं इस गूंगी लावारिस बालिका से प्यार भरे लहजे में पूछताछ की बस इस बालिका ने घंटों की पूछताछ में केवल अपना नाम अल्लो बताया एवं अपने माता पिता का नाम अम्मी और अब्बू बोल रही है इसके अलावा कुछ नहीं बोल पा रही है काफी मशक्कत करने के बाद श्रीमती बीना शर्मा ने इशारे समझा समझा कर और बालिका के इशारे समझ कर यह अंदाजा लगाया कि हो सकता है इसका पता रंगाई पुताई का काम करता हो या वह राजमिस्त्री हो क्योंकि वह गूंगी बालिका दीवारों पर हाथ लगा लगा कर समझाने का प्रयास कर रही थी ऐसा लग रहा था कि वह बताना चाह रही है कि उसका पिता रंगाई पुताई करने वाला है या राजमिस्त्री है जब इतने से भी काम नहीं चला तब श्रीमती बीना शर्मा ने एक नक्शा मंगाया जिस पर सहारनपुर और मेरठ मंडल के सभी गांव और नगरों के नाम थे नाम ले लेकर उसको बताया गया और पूछा गया कि वह चरथावल कैसे पहुंची तब इशारों में इस गूंगी बालिका ने स्टेरिंग का संकेत देते हुए कहा कि बस से आई है और उसके पास ₹280 भी हैं नक्शे में शहर और गांव के नाम भी बताए गए तो उसमें भी वह कुछ खास नहीं बता सकी परंतु जब श्रीमती बीना शर्मा ने बिजनौर का नाम लिया तो इस गूंगी बालिका के चेहरे पर और आंखों में चमक आ गई जिससे लगता है कि हो सकता है यह बिजनौर की ही रहने वाली हो या आसपास के किसी गांव की रहने वाली हो श्रीमती बीना शर्मा ने सभी धर्मों के नाम लेकर इशारों से उससे पूछा तो इस गूंगी बालिका ने अपने को मुसलमान बताया अब सवाल यह उठता है कि यह गूंगी लड़की अपना पता नहीं बता पा रही है अपने माता-पिता का नाम भी नहीं बता पा रही है श्रीमती बीना शर्मा ने इस लावारिस गूंगी किशोरी अल्लो को पहनने के लिए नए कपड़ों की  व्यवस्था कराई एवं उसका कुछ हुलिया सही कराया मीडिया जगत एवं सभी व्हाट्सएप ग्रुप में से निवेदन है कि इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह बेसहारा लावारिस गूंगी बालिका अल्लो अपने बिछड़े हुए परिवार से मिल सके इस संबंध में कोई भी सूचना मोबाइल नंबर 94 12 40 6435 और 95 4898 4142 पर दी जा सकती है यह बहुत ही पवित्र कार्य है पुण्य का कार्य है इसमें जरूर सहयोग करें उल्लेखनीय है कि प्रमुख समाज सेवी श्रीमती बीना शर्मा अनेकों खोए हुए बच्चों एवं महिला पुरुषों को उनके परिवारों से मिलवा चुकी हैं जिसके लिए श्रीमती बीना शर्मा की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है श्रीमती बीना शर्मा स्वयं एक धनाढ्य परिवार से हैं परंतु अपने ऐसो आराम को छोड़कर श्रीमती बीना शर्मा ने अपने आप को राष्ट्र के कल्याण राष्ट्र की सेवा गरीबों एवं मजलूम लोगों की सेवा में समर्पित किया है इसके लिए हम श्रीमती बीना शर्मा को सैल्यूट करते हैं और सर इस उम्मीद करते हैं कि इस बच्ची को इसके परिवार से मिलाने में अपनी सहभागिता करें और इस समाचार को जबरदस्त तरीके से वायरल करें जय हिंद जय भारत


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image