लखनऊ के इंस्पेक्टर ट्रैफिक जनेश्वर पांडे ने एक युवक की जिंदगी बचाकर बेजोड़ मिसाल कायम की............................................................................... लखनऊ 16 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार जैसा कि अधिकतर लोग समझते हैं कि पुलिस जनता को डराती है यह कहावत उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज ट्रेफिक इंस्पेक्टर श्री जनेश्वर पांडे ने एक युवक की जान बचाकर झूठी साबित कर दी है हुआ यह की श्री जनेश्वर पांडे लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री जनेश्वर पांडे भ्रमण पर थे तभी उन्होंने देखा कि एक युवक हनुमान सेतु गोमती पुल लखनऊ के विशाल पुल की जाल पर चढ़ा था और वहां बड़ी संख्या में भारी भीड़ जमा थी इस्पेक्टर ट्रैफिक श्री जनेश्वर पांडे ने लोगों से घटना के बारे में पूछा तो सभी ने बताया कि यह युवक अपने कुछ मांग मनवाना चाहता है और मांग पूरी ना होने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है इंस्पेक्टर पुलिस श्री जनेश्वर पांडे ने बहुत साहस दिखाते हुए और सूझबूझ से काम लेते हुए युवक को समझाया और युवक को किसी भी तरकीब से नीचे उतार लिया नीचे उतरने पर युवक ने अपना नाम दीपक निवासी समोली विकासनगर लखनऊ बताया और अपने कुछ समस्याएं भी बताई वास्तव में लखनऊ के जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर ट्रैफिक श्री जनेश्वर पांडे ने अत्यंत ही सूझबूझ से काम लेते हुए पूरा साहस दिखाकर एक युवक की जिंदगी बचा ली और उसे उसके परिजनों को भी सुपुर्द किया वहां पर मौजूद लखनऊ के सैकड़ों लोगों ने और आने जाने वाले लोगों ने इंस्पेक्टर ट्रैफिक श्री जनेश्वर पांडे की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें दुआएं भी दी और यह भी कहा कि उन्होंने तो सुना है कि पुलिस डराती है मारती है आज जिंदगी बचाते हुए पहली बार देखा है इंस्पेक्टर श्री जनेश्वर पांडे ने कहा कि लखनऊ पुलिस लखनऊ के लोगों के लिए उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और रहेगी वास्तव में इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस श्री जनेश्वर पांडे के साहस और उनके अंदर मौजूद इंसानियत की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी को चाहिए कि इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस लखनऊ श्री जनेश्वर पांडे को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करें ताकि और पुलिस वालों को भी इस प्रकार के साहसिक कार्य करने की प्रेरणा मिले जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार लखनऊ
लखनऊ के इंस्पेक्टर ट्रैफिक जनेश्वर पांडे ने एक युवक की जिंदगी बचाकर बेजोड़ मिसाल कायम की