लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर हुआ रन फाॅर यूनिटी दौड का आयोजन* *मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान, जिलाधिकारी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रन फाॅर यूनिटी को किया रवाना


-------------------------------------------------------------------------
*जिलाधिकारी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ*
------------------------------------------------------------------------------
*मुजफ्फरनगर- 31 अक्टूबर 2019....* जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमे राष्ट्रहित में संगठित होकर कार्य करने की संस्कृति विकसित करनी है ताकि देश सुरक्षित रहे। देश की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हम सभी को देश के लिए समर्पित करना होगा। उन्होने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण बनाए रखने के लिए कार्य करें। देश सर्वोपरि है उसके हित में हम सभी पूर्ण निष्ठा से समर्पित भाव से कार्य करें।
इसके पूर्व लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर रन फाॅर यूनिटी दौड का आयोजन लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन से जीआईसी मैदान तक किया गया। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रन फाॅर यूनिटी को रवाना किया। मा0 मंत्री जी रन फाॅर यूनिटी के साथ जीआईसी तक दौड लगाई। तत्पश्चात जीआईसी मैदान पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण कराई। 
इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान, मा0विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, एसपी सिटी, एसपी देहात, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
सूचना विभाग, मु0नगर।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image