मीरापुर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार मीरापुर पुलिस का सराहनीय कार्य। बिछड़े बच्चे को माँ से मिलाया। दरअसल गंगेरू निवासी एक महिला मोहल्ला कमलियांन में अपनी रिश्तेदारी में आ हुई थी। इस दौरान उसका बच्चा खेलता-खेलता जानसठ रोड की ओर आ गया और रास्ता भटक गया। जिसकी सूचना किसी ने मीरापुर पुलिस को दे दी। जिस मीरापुर पुलिस ने शोशल मीडिया की मदद से उसकी माँ को ढूंढ निकाला तथा बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द कर दी।
मीरापुर पुलिस ने बिछड़े हुए बच्चों को उसके परिजनों से मिलवाया सराहनीय कार्य कर जनता की प्रशंसा हासिल