मेरठ पुलिस ने  कई कुख्यात  अपराधियों को  पकड़ लिया

मेरठ  19 अक्टूबर  प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मेरठ पुलिस ने  जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की है  जो इस प्रकार है प्रैस नोट जनपद मेरठ पुलिस दिनांक 19.10.2019*
*जनपद मेरठ पुलिस द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के माफिया डाॅन व दुर्दान्त अपराधी  जिस पर जनपद मेरठ से 50 हजार रूपये  व जनपद बागपत से 25 हजार रूपये के  ईनामी, शातिर, लुटेर व हत्यारे बदमाश संजीव उर्फ पकौडी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सरूरपुर खुर्द थाना सरूरपुर मेरठ की मुठभेड के बाद दौराने उपचार मृत्यु।।*
 आज दिनांक 19.10.2019 को समय करीब 09.30 बजे सरूरपुर गाॅव कीे *वर्तमान महिला प्रधान की हत्या करने के उद्देश्य से आये बाइक सवार बदमाशों ने महिला प्रधान पर ताबडतोड गोलिया चला दी जिससे वह बाल-बाल बची,* बदमाशों द्वारा ग्राम प्रधान पर किये गये हमले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राप्त होने पर जनपद में पुलिस की चैकिंग व घेराबन्दी प्रारम्भ कर दी गयी, बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्राॅच व कई थानों की फोर्स को तत्काल बदमाशों की घेराबन्दी व गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। बदमाशो की तत्काल घेराबन्दी व चैकिंग के फलस्वरूप गाॅव सरूरपुर से गाॅव काकेपुर रोड पर बाइक सवार सदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस व क्राइम ब्राॅच टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको मानवीय संवेदना को दृष्टिगत रखते हुए उपचार हेतु चिकित्सालय रवाना किया गया जहाॅ चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
 *पुलिस द्वारा जाॅच के उपरान्त मृतक बदमाश की पहचान जनपद बागपत से वांछित व 25 हजार रूपये के एवं जनपद मेरठ से वांछित 50 रूपये के पुरूस्कार घोषित अपराधी संजीव उर्फ पकौडी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाॅव सरूरपुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ के रूप मे हुई, उक्त अपराधी द्वारा सरूरपुर गाव की महिला प्रधान की पति नीटू की पूर्व मे हत्या कर दी गयी थी एवं कुछ समय बाद संजीव पकौडी द्वारा नीटू के भाई प्रविन्द्र की भी हत्या कर दी गयी थी, जिसमें उक्त महिला प्रधान दोनों मुकदमों में गवाह है।* 
 इसके अलाव *अभियुक्त संजीव द्वारा जनपद बागपत में सिडीकेंट बैंक को लूटा गया था। संजीव पकौडी का भाई संजय भी शातिर अपराधी व हत्यारा है जिस पर पूर्व 50 हजार रूपये का ईनाम था, जो वर्तमान समय में जेल में बन्द है। संजीव पकौडी के पिता राजेन्द्र भी हत्या के एक अभियोग मे जिला कारागार मे बन्द है।* 
 अभियुक्त संजीव पकौडी शातिर किस्म का लुटरा व हत्यारा था, जो कुख्यात बदमाश योगेश भदौडा के गिरोह से जुडा था, जो कई वर्षो से फरार चल रहा था, पुलिस से छिपने के लिए संजीव पकौडी अपने साथियों के साथ जंगल व खेतों में ठिकाना बना कर रहता था, अभियुक्त के साथी अन्धेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए काॅबिंग की जा रही है। 
*मृतक अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. संजीव उर्फ पकौडी उम्र 35-36 वर्ष पुत्र नरेन्द्र निवासी सरूरपुर खुर्द थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 02 कन्ट्री मेड बन्दुक-12 बोर,
2. 01 पिस्टल-32 बोर मय कारतूस,
3. 02 तमन्चे-315 बोर मय भारी कारतूस,
4. 01 पेट्टी बन्द-12 बोर के कारतूस,
*अभियुक्त संजीव उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 420/2012 धारा 307 भादवि थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।
2. मु0अ0स0 769/2012 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना सरधना, जनपद मेरठ।
3. मु0अ0स0 129/2013 धारा 110जी गुण्डा एक्ट थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।
4. मु0अ0स0 323/2014 धारा 394, 411 भादवि थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद।
5. मु0अ0स0 181/2015 धारा 147,149,302,364,201 व 34 भादवि थाना छपरौली, जनपद बागपत।
6. मु0अ0स0 158/2015 धारा 392 भादवि थाना छपरौली, जनपद बागपत।
7. मु0अ0स0 148/2017 धारा 302,120बी भादवि थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।
8. मु0अ0स0 498/2017 धारा 174ए भादवि थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।
9. मु0अ0स0 409/2017 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।
10. मु0अ0स0 132/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।
11. मु0अ0स0 298/2019 धारा 394,342 भादवि थाना छपरौली, जनपद बागपत।
12. मु0अ0स0 408/2019 धारा 307 भादवि थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image