मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
जनपद मुजफ्फरनगर में *अभिसूचना कार्यालय में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बजरंग बली चौरसिया द्वारा अभिसूचना कार्यालय में तैनात का0 मोनू का जन्मदिवस मनाया गया*। अधिकारीगण व पुलिसकर्मियों द्वारा का0 मोनू को शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।
1.का0 मोनू (अभिसूचना कार्यालय)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव द्वारा स्वयं भी मोनू को शुभकामना सन्देश दिया गया है, जिससे उसका मनोबल बढा तथा उसको अपने परिवार की कमी भी महसूस नहीं हुई।