मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में पूरे जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में धुआंधार पुलिस फ्लेग मार्च एवं पैदल गस्त


 मुज़फ्फरनगर 17 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में आज पूरे जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्रों में त्योहारों की दृष्टिगत पुलिस ने पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में धुआंधार फ्लैग मार्च किया स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने शहरी क्षेत्र मुजफ्फरनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एवं भारी संख्या में पुलिस कर्मचारियों के साथ फ्लैग मार्च कर आम जनता को यह एहसास कराया कि मुजफ्फरनगर पुलिस उनकी सेवा में उनकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज पूरे जनपद में पुलिस द्वारा किए गए फ्लैग मार्च का बहुत ही बेहतरीन संदेश आम जनता के बीच पहुंचा है एवं आम जनता में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास की भावना जागी है एवं अपराधियों के विरुद्ध जनता भी खड़ी हो गई है मिली जानकारी के अनुसार
जनपद मुज़फ्फरनगर के हर थाना क्षेत्र में आज शाम के समय आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों से निपटने,व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं ,बाहरी तत्वों ,गुंडों ,बदमाशो पर नकेल कसने को लेकर जनपद में एक भयमुक्त माहौल बनाने को लेकर जनपद के एसएसपी अभिषेक के दिशा निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालकर जनता को एक सन्देश दिया जिसकी कमान अलग अलग क्षेत्रो में अधिकारियों ने संभाली,
वही शहरी क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों में खुद एसएसपी अभिषेक यादव पूरे समय सड़क पर डटे रहे और दिशा निर्देश देते रहे शहरी क्षेत्रों में एसएसपी अभिषेक यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सवेदनशील इलाको में फ्लैग मार्च की कमान खुद सम्भाली ओर जनता को विश्वास दिलाया की हर संकट में मुज़फ्फरनगर पुलिस आपके साथ है
 *जानसठ न्यूज़:-*


*एसपी देहात नें पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पैदल फ्लैग मार्च निकाला ।*
                    *जानसठ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने के मद्देनजर एसपी देहात नैपाल सिंह नें डीएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा इंस्पेक्टर योगेश शर्मा कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी व पुलिस टीम के साथ मिलकर जानसठ तहसील मुख्यालय से कस्बे के मेन बाजारो एवं मोहल्लों से होते हुए पैदल फ्लैग मार्च निकाला ।*
                *फ्लैग मार्च के दौरान एसपी देहात नैपाल सिंह डीएसपी धनंजय सिंह कुशवाह नें पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों वह संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ भी की।*
                *डीएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा नें कहा कि जानसठ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ मिलकर नगर के मुख्य मार्ग से भलेडी रोड मौला वाला कुआं किल्ली दरवाजा मंगल बाजार गंज आदि क्षेत्रों में पुलिस दस्ते नें पैदल फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करनें की बात कही।*
            *इस दौरान मुख्य रूप से एसपी देहात नैपाल सिंह डीएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा जानसठ  इंस्पेक्टर योगेश शर्मा इंस्पेक्टर कमल चौहान कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई चंद्रसेन सैनी एसएसआई कर्मवीर सिंह कॉन्स्टेबल देवेश सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।* *मोरना/मुज़फ्फरनगर*


*क्षेत्र में सुरक्षा भावना को मजबूत बनाने के लिये भोपा व ककरौली  पुलिस ने किया  फ़्लैग मार्च*



*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशों के अनुपालन में त्योहार के सीज़न को मद्देनज़र रखते हुवे पुलिस अधीक्षक यातायात बी.बी.चौरसिया व क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा के नेतृत्व में भोपा थाना  प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के संग मोरना भोपा में पुलिस बल के साथ फ़्लैग मार्च किया मोरना में जानसठ मार्ग, बस स्टेण्ड, बाज़ार आदि स्थानों पर फ़्लैग मार्च किया गया भोपा में मुज़फ्फरनगर मार्ग व भीड- भाड़ वाले मार्गो पर फ़्लैग मार्च किया गया तथा व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा के सम्बंध में बातचीत की गयी*


*इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक वासिफ़  सिद्दीक़ी, SSI लेखराज सिंह,SI संजय राणा,SI बीर सिंह,SI अवधेश शर्मा,SI जगपाल सिंह,SI चन्द्रपाल सिंह,SI चतर सिंह आज़ाद SI शेर सिंह,SI जय प्रकाश आदि रहे*



*ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव बेहड़ा सादात व ककरौली में जानसठ मार्ग पर फ़्लैग मार्च किया गया*


*इस दौरान SP ट्रैफिक व C O के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह SSI राजकुमार राणा SI मंजीत सिंह,SI तारिक़ वसीम,SI लाल सिंह,SIआदेश कुमार,SIवीर नारायण सिंह,SI रणवीर सिंह,SI भगत सिंह,SI राम प्रकाश शर्मा आदि रहे*



 *सीओ सदर कुलदीप सिंह ने चरथावल में थानाध्यक्ष सूबे सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ  किया पैदल फ्लैग मार्च*


चरथावल/मुज़फ्फरनगर


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने के मद्देनजर सीओ सदर कुलदीप सिंह ने चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह,पुरकाजी थानाध्यक्ष हरशरण शर्मा व छपार थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर चरथावल कस्बे के मेन बाजारो एवं मोहल्लों से होते हुए पैदल फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च के दौरान सीओ सदर कुलदीप सिंह व थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने  पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ भी की सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया  कि चरथावल  क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ मिलकर चरथावल बस स्टैंड,शिव चौक,राजीव मार्किट,मुर्दापट्टी, बाजार कला,सर्राफा बाजार रोड आदि क्षेत्रों में पुलिस दस्ते नें पैदल फ्लैग मार्च  किया  इस मौके पर सीओ सदर कुलदीप सिंह,थानाध्यक्ष सूबे सिंह,एसआई संजय त्यागी,एसआई, राजकुमार,एसआई, योगेंद्र चौधरी,एसआई, हरिराज सिंह,कांस्टेबल राहुल त्यागी,रघुराज सहित थाना छपार,पुरकाजी का फोर्स भी मौजूद रहा।


 एस पी क्राइम बी एस चौरसिया व सीओ सदर कुलदीप कुमार ने छपार कोतवाली के बरला मे प्रभारी निरिक्षक एच एन सिहं सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ हाईवे पर  पैदल फ्लैग मार्च किया तथा सन्दिग्ध वयक्तिओ और वाहनों की चैकिंग की इस दौरान असमाजिक तत्वों मे हडकंप मचा रहा


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने के मद्देनजर  एसपी क्राइम बीस चौरसिया व सीओ सदर कुलदीप कुमार ने  पुरकाजी व छपार थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बरला के मेन बाजारो एवं मोहल्लों से होते हाईवे पर पैदल फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च के दौरान सीओ सदर कुलदीप सिंह व थानाध्यक्ष  एच एन सिंह ने  पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ भी की एसपी क्राइम व सीओ सदर ने बताया  कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु  पुलिस दस्ते नें पैदल फ्लैग मार्च  किया  इस मौके पर थाना छपार,व पुरकाजी का फोर्स भी मौजूद रहा।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image