मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय युवा कप्तान अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता में चरस गांजा स्मैक का समाज विरोधी कार्य करने वाले गैंग का किया खुलासा


मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज पुलिस लाइन सभागार में मुजफ्फरनगर के युवा कप्तान श्री अभिषेक यादव ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करके मुजफ्फरनगर जनपद में चरस गांजा इस मेक आदि नशे का समाज विरोधी धंधा करने वाले एक खतरनाक गैंग का खुलासा किया है मिली जानकारी के अनुसार
  *क्राइम ब्रान्च टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो (चरस,गांजा,स्मैक आदि) का करोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश 06 शातिर तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से **कीमत करीब 14 लाख रूपए के अवैध मादक पदार्थो 5व  32 हजार पैकिंग की पन्नी, 5 इलेक्ट्रानिक कांटे व 11 मोबाईल फोन व अन्य सामान  बरामद* ।


          अवगत करना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में  दिनाॅक 18.10.2019 को क्राइम ब्रान्च व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र सिविल लाइन में स्थित सरकारी भांग के ठेके की आड में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 06  शातिर  मादक पदार्थो के तस्कर अभियुक्तों को नटराज तिराहे व  थाना क्षेत्र नई मंडी के ग्राम कूकडा से गिरफ्तार किया गया। 


       गिरफ्तार अभियुक्तगण ने दौराने पूछताछ के बताया कि *हम सभी लोग सरकारी भांग के ठेके की आड लेकर फरार साथी प्रमोद उपरोक्त से थोक में माल लेकर इसे छोटी-छोटी (01-01 ग्राम) पन्नियों में पैक करके महॅगे दामों पर हमारे स्तर से चलाए जा रहे अवैध ठेको *जो कि 1.अलमासपुर 2.भोपा बस स्टैण्ड 3.सूजडू चुॅगी नम्बर-01 4.चुॅगी नम्बर-02 5.खालापार 6.वहलना चैक 7.रूडकी चुॅगी व अन्य शहर के भीड भाड वाले स्थानों* तथा अपने सरकारी ठेके पर जो थाना सिविल लाइन  के भोपा पुल के नीचे है, पर लाकर बेचते है तथा *अभियुक्तगण द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद आदि के अतिरिक्त दिल्ली व  हरियाणा आदि राज्यों में भी अवैध मादक पदार्थो को बेचने व सप्लाई का काम किया जा रहा था।* 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पताः-*
1.मनोज पुत्र श्रीचन्द निवासी बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
2.रजनीश पुत्र श्री रामभजन निवासी ग्राम गदनापुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई।
3.जितेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मूसेपुर जलाल थाना कवारसी जनपद अलीगढ।
4.बालेन्द्र पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढना जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
5.राहुल पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढना जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
६.संजय पुत्र रामपाल निवासी ग्राम पन्डारी नवाबगंज थाना सान्डी जनपद हरदोई।


*गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी का विवरणः-*
1. 65 किलो 50 ग्राम गांजा ( कीमत लगभग 12 लाख रूपए)
2. 40 ग्राम स्मैक ( कीमत लगभग 01 लाख रूपए) 
3. 1.5 किलोग्राम चरस ( कीमत लगभग 50 हजार रूपए)
4. 32 हजार पैकिंग की पन्नी 
5. 05 इलेक्ट्रानिक कांटे
6. 400 ग्राम नकली बनायी हुई चरस
7. 11 मोबाईल फोन व अन्य सामान इस गैंग कोो पकड़ने वाली पुलिस टीम को युवा कप्तान श्री अभिषेक यादव ने नकद धनराशि देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा भी कीी है इस गैंग के पकड़े जाने से  जनपद मुजफ्फरनगर में जनता को राहत मिलेगी और नशेे का अवैध कारोबार करने वालों की भी शामत आ जाएगी 


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image