मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज मुज़फ्फरनगर के नगर पालिका सभागार कक्ष में प्रस्तावित बोर्ड बैठक हंगामे के बीच स्थागित कर दी गयी,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विकास कार्यो के संबंध में पालिका सभागर में आज पालिका बोर्ड बैठक होनी थी,पालिका बोर्ड बैठक में सम्मिलित होने के लिए नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,सीओ सिटी हरीश भदौरिया,तथा ईओ विन्यमणि तिरपाठी पालिका सहित पालिका बोर्ड के कमर्चारी भी पहुच चुके थे।लेकिन किन्ही कारणों के चलते बोर्ड बैठक स्थागित करनी पड़ी,वही नगर पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल का कहना है कि आज इस बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यो जोकि पहले आचार संहिता,व कावड़ यात्रा के कारण रुके पड़े हुए थे,उन रुके हुए विकास कार्यो पर चर्चा होनी थी।लेकिन हमारे कुछ माननीय सभासद इस बोर्ड बैठक में उपस्थित नही हो पाए,जिस कारण यह बैठक नही हो सकी।अब अगली तारीख दी जाएगी,ओर में चाहती हु की इन शहर का विकास हो लेकिन कुछ शहर का विकास कार्य नही होने देना चाहते,ओर जब भी बोर्ड बैठक होती है उसमें कुछ न कुछ विवाद उत्पन्न करते रहते है चेयरमैन के बैठक से जाने के बाद सदन द्वारा अध्यक्ष चुना गया और कुछ प्रस्ताव पास हुए जिसके सम्बन्ध में चेयरमैन ने कहा में इन प्रस्ताव को जो पास हुए है उन्हें नही मानती
मुज़फ्फरनगर में किन्ही कारणों के चलते नगरपालिका की बोर्ड बैठक हुई स्थगित,चेयरमैन ने रखा अपना पक्ष*