नानौता(सहारनपुर)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नानौता में किसान सेवक इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर पहुंचे। राजकीय महाविद्यालय के मैदान पर हेलीपैड तैयार किया गया था, जहां उनका हेलीकॉप्टर उतरा और करीब 4:00 बजे मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और धारा 370 हटाने को केंद्र सरकार की बहादुरी बताते हुए कहा कि पूर्व में रही सरकारों में से किसी के द्वारा भी इस धारा को हटाने के बारे में सोचा तक नहीं गया, जबकि केंद्र सरकार द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए इस धारा को बड़े आराम के साथ हटा दिया गया। जिसका पूरा देश में जश्न मनाया गया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चौधरी किरत सिंह को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील जनता से की।
इस दौरान मंच पर सांसद प्रदीप चौधरी, कुमार बृजेश सिंह, देवेंद्र निम, धर्म सिंह सैनी, राघव लखन पाल, संजीव बालियान, जसवंत सैनी, डॉ सरोजिनी अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, सुरेश राणा, विजय कश्यप, विजयपाल तोमर, विजय बहादुर पाठक एवं दूसरे मंच पर भाजपा नेता विवेक नामदेव, अनुराग राणा, अशोक प्रधान टिकरोल, संजयवीर राणा, सोनू प्रधान, अजीत राणा, सन्नी राणा, अशोक पुंडीर आदि मौजूद रहे।