नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ में वहानों से तेल चुराने वाले गैंग को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण भी पुलिस ने किए बरामद*


मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
थाना नई मंडी प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर की सूचना मिली थी कुछ लोग वाहनों से डीजल चोरी कर कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी नई मंडी संजीव कुमार ने एक टीम गठित कर मुखबिर की बताई हुई जगह जौली रोड ईदगाह के पास कुकड़ा हाईवे के पास  एसएसआई संजय कुमार व उप निरीक्षक करण नागर हेड कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल तरुण पाल कॉस्टेबल सविंदर कॉस्टेबल गजेंद्र कॉस्टेबल जयदीप ने दबिश दी तो पुलिस को आता देख तेल चोर गिरोह ने नई मंडी पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया जिसपर नई मंडी पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को चारों ओर से घेर  कर गिरफ्तार किया पकड़े गए शातिर तेल चोर गिरोह से नई मंडी पुलिस ने एक मस्कट 315 बोर मय एक खोका कारतूस व पांच जिंदा  कारतूस 315 बोर व दो अदद  छुरी तथा एक 10 टायरा ट्रक जिसपर फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेट लगाओ हुई थी व 320 लीटर डीजल मय डीजल चुराने के उपकरण की 3 बाल्टी एक पाइप 1 बोल्ट रिवर्च गैज आदि भी पुलिस ने बरामद किया हैं तो वही पकड़े गए तेल चोर गैंग के नाम ब्रजपाल उर्फ बिरजू पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर व दूसरे आरोपी का नाम उमेद पुत्र की लीला निवासी खोकनी  थाना खतौली व तीसरे आरोपी का नाम जाकिर पुत्र बदरुद्दीन कादयान कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है तो वही गुल्लू पुत्र निवासी सिंघावली थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ वह दूसरे फरार आरोपी जाहिद निवासी थाना सिखेड़ा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ हाल पता रोटा बाईपास मेरठ मौके से फरार होने में सफल रहा वही एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस टीम को   गुडवर्क करने पर शाबाशी दी


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image