नकुड सहारनपुर
नगर में वाल्मीकि जयंती का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया नगर पालिका चैयरमैन शाहनवज खान व थाना प्रभारी सुशील सैनी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया उदघाटन
भिन्न भिन्न प्रकार की झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
नगर के वाल्मीकि मंदिर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा नगर के होलीवाला चोक मेन बाजार जनक बाजार से होते हुए पुराना बस स्टैंड बोर्डिंग हाउस से होते हुए वापस होलीवाला चोक पहुँची
इस मौके पर चैयरमैन शाहनवज खान व थाना प्रभारी सुशील सैनी ने भगवान बाल्मीकि जी के जीवन परिचय से प्रेरणा लेने की बात कही
इस मौके पर रामनाथ निरंकारी कीन्हा बाल्मीकि सुरेंद्र महेंद्र सुनील कुमार सहित सैकड़ों अनुयायी मौजूद रहे
नकुड मैं धूमधाम से मनी वाल्मीकि जयंती