के अंतर्गत आज 19.अक्टूबर को बुढ़ाना में एक Traffic Awareness March का आयोजन किया गया ।
जिसमे श्री विजय प्रकाश
पुलिस उपाधीक्षक,
श्री सुभाष चंद्र
खण्ड विकास अधिकारी ,
श्री जय वीर सिंह
प्रभारी पुलिस चौकी बुढाना एवं
श्री ब्रह्मा जीत तोमर
प्रभारी पुलिस चौकी उमरपुर एवं डॉ प्रदीप कुमार प्राचार्य, डी ए वी कॉलेज, डॉ संगीता चौधरी ,समस्त स्टाफ व छात्र छात्राये शामिल रही।
इस ट्रैफिक अवेयरनेस मार्च में अतिथिअधिकारियों ने क्षेत्र वासियों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
ट्रैफिक अवेयरनेस मार्च का आयोजन डॉ राजीव कुमार
प्रभारी इण्डियन रेड क्रॉस सोसाईटी सहारनपुर मण्डल व सद्स्य राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शिवराज सिंह व नौशाद का सहयोग रहा....
<no title>सड़क सुरक्षा सप्ताह(14 से 20 अक्टूबर 2019