*मुज़फ़्फ़रनगर: दिनांक 15/10/2019 अक्टूबर मंगलवार की शाम 7:30 से अज्ञात कारणों से लापता हैं जिसका नाम समीर सैफी पुत्र अथर सैफी निवासी निकट नॉवल्टी टॉकीज।*
*परिवार वालों का कहना यह है कि मंगलवार शाम 7:30 बजे समीर घर से बाहर गया था वापस नही लौटा और काफी समय बीत जाने के बाद हमने समीर से मोबाईल पर बात करने के लिए कॉल की लेकिन मोबाईल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। फोन पर बात न होने पर, सभी जगह तलाश किया उसके दोस्तो व सभी परिचितों से पूछताछ करने पर भी समीर का कुछ पता नही चल सका।*
*निराश होकर परिवार ने मुज़फ़्फ़रनगर कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।*