शिवसेना की  सदस्यता  ग्रहण की और आश्वासन दिया

शिवसेना की  सदस्यता  ग्रहण की और आश्वासन दिया मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार
शिवसेना कार्यालय पर प०उ०प्र०प्रमुख मा०ललितमोहन शर्मा के समक्ष शिवपुरी निवासी धनीराम प्रधान ने अपने दर्जनों साथियों सहित  शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करी
 प०उ०प्र०प्रमुख श्री ललितमोहन शर्मा व जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से उन्हें भगवा पटका पहनाकर उनको शिवसेना में शामिल किया औऱ शुभकामनाएं देते हुवे कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है साथ ही यह कहा कि शिवसेना की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करें और हिन्दू समाज को मजबूत करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाये।


इस मौके पर प०उ०प्र०सदस्यता प्रभारी मनोज सैनी, जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह पंवार,नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान,शिवसेना नेता राजेश कश्यप,जिला उप प्रमुख अनुज चौधरी,युवासेना जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,नगर महासचिव वैभव यादव, नगर उप प्रमुख लोकेश सैनी,
नगर उप प्रमुख संजय चौधरी 
सुरेंद्र,रवि,सागर,मुनेश,
अजय,निखिल,विशाल,अमित,
राहुल,शिवम आदि उपस्तिथ रहे।


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image