मुजफ्फरनगर,26 अक्टूबर । आज स्वतन्त्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद के प्रांगण में 11000 दीपक जलाकर सभी नगरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम "दीपो उत्सव " से प्रेरित होकर मंत्री कपिल देव ने जिला प्रशासन को टॉउन हाल मैदान में 11000 दीपक जलाने का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये ,जिसमे नगर के सभी प्रबुद्ध जनो,नेतागणों,कार्यकर्ताओ एवम अन्य व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जनपद में प्रथम बार इस प्रकार का भव्य आयोजन किया गया जिसमे मंत्री कपिल देव व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दीपको को जलाकर नगरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम अमित सिंह,भीम सैन कंसल,सतीश गोयल टिहरी,पंकज जैन,अजय अग्रवाल सी ए,निशांक जैन,प्रेरणा मित्तल, नितिन मित्तल,राजकुमार नरूला,सुधीर सैनी जिलाध्यक्ष, विधायक प्रमोद ऊँटवाल,कमलकांत, राजीव गर्ग,सुनील दर्शन,सुनील शर्मा,रोहताश पाल,तेजपाल सिंह,अमित बोबी, योगेश मित्तल,विजय शुक्ला,रमेश खुराना,कैप्टन प्रवीण, भारत भूषण,सुखदर्शन बेदी,साधना सिंघल,विपुल भटनागर,संजय गर्ग,रेणु गर्ग,रोहित कौशिक,पदम तोमर,ब्रह्मप्रकाश शर्मा,श्री मोहन तायल,कुँवरपाल वर्मा,अभिषेक सोनी,हनी पाल ,नवनीत कुच्छल, नौशाद कुरेशी,दिलशाद पहलवान आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे ।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन में टाउन हाल परिसर में 11000 दीपक किए गए रोशन भव्यता रही