तलाश गुमशुदा  दिशांक रावत (बालिग पुरूष)

*तलाश गुमशुदा  दिशांक रावत (बालिग पुरूष)*


कृपया प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर ने अपनी आर0टी0 दिनांकित 30.10.2019 के द्वारा अवगत कराया है कि वादी श्री धन सिंह रावत निवासी लोअर भक्तियाना निकट एस0एस0बी0 के पास श्रीनगर, जिला पौडी गढ़वाल ने थाने में आकर सूचना दी कि मेरा पुत्र दिशांक रावत जो दिनांक 29.10.2019 को घर से घूमने के लिये गया था और अभी तक वापस नही आया, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उक्त सूचना पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 NIL/19 धारा गुमशुदगी  बनाम अज्ञात पंजीकृत कर तलाश कराये जाने का अनुरोध किया गया है, पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही है।
*नाम पता व हुलिया*- दिशांक रावत (बालिग पुरूष) *उम्र*- 24वर्ष, *कद*- 170 सेमी0, *रंग*- गेहुंआ, *पहनावा*- नीले रंग की जीन्स व काले लेदर के शूज पहने हुये है व ऊपर के आगे के दांत नीले है। 
अतः अनुरोध है कि उपरोक्त गुमशुदा- दिशांक रावत को अपने-अपने जनपदान्तर्गत तलाश करवाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित करने का कष्ट करें, तथा गुमशुदा के मिलने तथा लाभप्रद सूचना प्राप्त होने पर इस कार्यालय के निम्न दूरभाष नम्बरों पर अवगत कराने का कष्ट करें। 


*पुलिस कार्यालय पौड़ी* -01368-222254 
*कोतवाली श्रीनगर*   -01346- 252102


*सोशल मीड़िया सेल*
 *पौड़ी गढ़वाल*


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image