तीन दिन तक महिला अधिकारियों की टीम जनपद में करेगी योजनाओं का सत्यापन

 


 भोपा  मुजफ्फरनगर 19 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का पूरा रिपोर्ट कार्ड अब मुख्यमन्त्री के पास होगा। इसके लिए महिला अधिकारियों की टीम बनाई गई है। 3 सदस्यीय दल प्रत्येक जनपद में जाएगा और महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का सत्यापन करेगा।



संख्याबल में पुरुषों के बराबर होने के बावजूद महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं अपेक्षाकृत अधिक होती हैं। यह स्थिति तब है, जब सरकार द्वारा महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन, स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम, वन स्टॉप सेण्टर समेत अनेक योजनाएं सिर्फ महिलाओं के उत्थान हेतु चलाई गई हैं, लेकिन फिर भी महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गम्भीरता से लेते हुए महिला कल्याण की योजनाओं की सच्चाई जानने का निर्णय लिया है। इसके लिए आइएएस, पीसीएस व पीपीएस रैंक की महिला अधिकारियों की टीम बनाई गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह टीम जाकर महिला कल्याण की योजनाओं का सत्यापन कर इसकी रिपोर्ट मुख्यमन्त्री को देंगी। प्रत्येक टीम में 3 महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस दौरान महिला अधिकारी किसी भी गाँव में जाकर योजनाओं का सत्यापन कर सकती हैं। समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। आज इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मुज़फ्फरनगर के भोपा में आई पी एस कल्पना सक्सेना आई एफ एस इन्दु शर्मा, व पी पी एस कुमारी रजनी ने भोपा के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में महिला लाभार्थी कल्याण कारी सभी योजनाओं का जायजा लिया व आंगनबाड़ी केंद्र, व केंद्रीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय का जायजा लिया


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image