टीवी चैनल के  पत्रकार  नीतीश जी  जीवन  और मृत्यु के बीच  कर रहे हैं संघर्ष  इनकी मदद के लिए  आगे आएं

जौनपुर 28 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार पत्रकार को सामान्य तौर पर दलाल और ब्लैकमेलर की तरह देखा और प्रचारित किया जाता है। लेकिन सच यही है कि पत्रकारिता में समर्पित अधिकांश युवा मूलतः पत्रकार होते हैं, जो अपने समाज, देश ही नहीं, अपनी पत्रकारिता के धर्म के प्रति समर्पित और निष्ठावान होते हैं। हां, वे अपने बीच के दलालों, चोरों और मठाधीशों का विरोध करने का साहस नहीं दिखा पाते।
राहुल यानी नीतीश कुमार उसी पवित्र पत्रकारिता का जोशीला सेनानी है। अभी खबर मिली है कि जौनपुर में न्यूज 24 चैनल के युवा रिपोर्टर नीतीश कुमार (राहुल) बीती रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के तत्काल राहुल को वाराणसी के शिवपुर स्थित नोवा हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां अब वे आईसीयू में भर्ती हैं। आजतक के रिपोर्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक राहुल के सिर और जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं। 
राहुल के लिए हम तीन काम फौरन कर सकते हैं। एक तो तत्काल ईश्वर से राहुल को अतिशीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करें, और दूसरा यह कि राहुल के इलाज के लिए डीएम के माध्यम से एक अनुरोध मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दें। शीघ्रातिशीघ्र।
मेरा सुझाव है कि नीतीश के इलाज के लिए हॉस्पिटल में ईलाज से संबंधित जो भी स्टीमेट बन सकता हो, उसे नत्थी करके एक अर्जी जिलाधिकारी को फौरन भेज दो। डीएम से कहो कि वो तत्काल लखनऊ में शासन के लिए लेटर तैयार करें।
उसे मैं लखनऊ में उसकी मुख्यमंत्री कोष से भरसक पैरवी करवा दूंगा, ताकि नीतीश कुमार के इलाज में कोई आर्थिक समस्या न आ पाए।
और तीसरा काम तत्काल करें कि एक आर्थिक ढांचा खड़ा करें। सभी पत्रकार इसमें अपना यथायोग्य योगदान करें और विज्ञापनदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोशिश करें कि इस अभियान में उन तथाकथित पत्रकार-नुमा दलालों-चोरकटों को दूर रखा जाए, जिन्होंने, जन-चर्चा के मुताबिक, एक मृत पत्रकार के शोक-संतप्त परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने के नाम पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जैसे कई ऑफिसों, नेताओं और अन्यत्र बाजारों से भी मोटी उगाही कर डाली, और फिर नौ-दो-ग्यारह हो गए थे।
हम सब परस्पर छोटे-मोटे सहयोग से एक फंड खड़ा कर सकते हैं। इसकी शुरुआत के लिए दो हजार रुपयों का एक छोटा सा गिलहरी-प्रयास जैसा योगदान मेरी ओर से। 
राजकुमार सिंह या जो भी पत्रकार इस फंड का प्रबंधन सम्भालने को तैयार हों, मैं तत्काल उपलब्ध करा दूँगा।
हमें केवल राहुल चाहिए, और वह भी सही-सलामत तथा यथाशीघ्र स्वस्थ नीतीश कुमार राहुल😥


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image