अयोध्या पर  फैसला  आने के  रिएक्शन गलत ना हो  को लेकर  डीएम और एसएसपी ने की  शांति समिति की बैठक

 मुजफ्फरनगर 1 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत सभागार में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने की, बैठक में अयोध्या पर आने वाले फैसले को  को लेकर बैठक में आये हुए सभ्रांत लोगो के विचार जाने गए,सभी ने एक सुर में एसएसपी व डीएम को अपना समर्थन दिया और कहा कि हम सब फैसला कुछ भी आये पुलिस प्रसासन का सहयोग करेंगे और अपने जनपद में सुख शांति और भाईचारा बनाकर रखेंगे, वही एसएसपी व डीएम ने सोशल मीडिया पर फैलाये जाने वाले असपुष्ठ व गलत मेसेजों ओर जनता से अपील की ,की जनता तुरन्त पुलिस को उस व्यक्ति के खिलाफ सूचना दे जिससे भ्रांतियां फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए,बैठक में बड़ी संख्या में जनपद के मुवज्जिज लोगो के साथ साथ एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम कुलदीप मीणा,सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया, सीओ सिटी दीक्षा शर्मा, एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image