हैंड बाल प्रतियोगिता में जबरदस्त खेल प्रदर्शन करते हुए कुमारगंज फैजाबाद की टीम ने विजय हासिल की

 मुजफ्फरनगर 6 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय एस एस पब्लिक स्कूल में विशाल स्तर पर आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता 2019 के भव्य आयोजन में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए कुमारगंज फैजाबाद की होनहार हैंडबॉल टीम ने डीएवी मेरठ को धूल चटा दे हुए चुनौतीपूर्ण जीत हासिल कर ली मिली जानकारी के अनुसार हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल किया गया था हैंडबॉल टीम में अफजल कैप्टन एवं गौरव तिवारी वाइस कैप्टन एवं कार्तिक तिवारी गोलकीपर एवं आशीष मिश्रा अभय सिंह हर्ष सिंह शशांक उपाध्याय आयुष सिंह रजत सिंह शिवम तिवारी और शशांक यादव एवं ऋषभ यादव मौजूद रहे इन सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जी तोड़ मेहनत करते हुए जबरदस्त खेल प्रदर्शन किया और सभी खेल प्रेमियों का अपने शानदार खेल प्रदर्शन से मन मोह लिया सबसे ज्यादा मजा हैंडबॉल के मैच में डीएवी मेरठ एवं डीएवी कुमारगंज के बीच आया और कुमारगंज ने 4-1 से शानदार जीत हासिल की फाइनल मैच डीएवी कुमारगंज और डीएवी के बीच हुआ इसे भी कुमारगंज ने 13-0 से जीत लिया और डीएवी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाया यहां पर कोच की भूमिका में मैडम के पाल और टीचर के रूप में अभिषेक सिंह और लोकेश चंदन एवं सिया नंदन सिंह की भूमिका बहुत सराहनीय रही कुल मिलाकर हैंडबॉल मैच कुमारगंज फैजाबाद की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ कुमारगंज फैजाबाद की टीम को सभी ने जबरदस्त बधाइयां दी स्मृति चिन्ह दिए एवं प्रमाण पत्र भी दिए और सभी ने इन खिलाड़ियों की जबरदस्त सराहना की इन सभी खिलाड़ियों को गूगल के वरिष्ठ युवा अधिकारी श्री जितेंद्र तिवारी ने भी हार्दिक बधाइयां दी हैं और उम्मीद की है कि कुमारगंज फैजाबाद हैंडबॉल के खिलाड़ी इसी प्रकार जीत दर्ज करते करते पूरे देश में नाम रोशन करेंगे


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image