हैंडबॉल खेल के चमकते हुए स्टार 16 वर्षीय अमान चौधरी से दैनिक सूरज केसरी ने लिया इंटरव्यू

 मुजफ्फरनगर 8 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र एवं दैनिक सूरज केसरी न्यूज़ चैनल के कार्यालय पर हैंडबॉल खेल के प्रतिभावान एवं चमकते हुए स्टार 16 वर्षीय अमान चौधरी पधारे और अपनी खेल उपलब्धियां बताई उल्लेखनीय है कि हैंडबॉल के युवा स्टार कहे जाने वाले अमान चौधरी मुजफ्फरनगर के निवासी हैं और खादर वाला मुजफ्फरनगर के निवासी प्रमुख समाज सेवी एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के पूर्व सभासद क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिष्ठित श्री नसीम चौधरी एवं श्रीमती अकलीमा चौधरी के होनहार पुत्र 16 वर्षीय अमान चौधरी की जबरदस्त खेल उपलब्धियां हैंडबाल में है अंतर मंडलीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता एवं खेल महाकुंभ 2018 और यूपी स्टेट सब जूनियर बॉयज हैंडबॉल टूर्नामेंट 2017 एवं प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2016 और खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2018 एवं 39 वी सीनियर मेन हैंडबॉल यूपी स्टेट चैंपियनशिप 2018 और सातवीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2015 और खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता 2018 प्रदेशीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 2019 एवं स्वर्गीय श्याम नारायण पांडे राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2018 एवं 38 वीं यूपी सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप 2017 और खेल महोत्सव गाजियाबाद 2018 आदि प्रतियोगिताओं में हैंडबॉल के प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैंडबॉल के चमकते हुए स्टार अमान चौधरी ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन किया एवं सभी को अपनी ओर आकर्षित किया अनेक प्रतियोगिताओं में हैंडबॉल की बहुत सारी प्रतियोगिताओं में सराहनीय खेल प्रदर्शन के लिए हैंडबॉल स्टार अमान चौधरी को बहुत सारे पदक हासिल हुए हैं और बहुत सारी उपलब्धियां इन्होंने हैंडबॉल में हासिल की है एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अमान चौधरी बताइए आपका उद्देश्य क्या है तो अमान चौधरी ने सीधे तौर पर कहा कि बचपन से ही उनका लक्ष्य खेलों के माध्यम से हैंडबाल के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करना है और यह वह जरूर करेंगे अमान चौधरी ने कहा कि पहले खेलों के प्रति मुस्लिम समुदाय का रुझान बहुत कम था परंतु अब जब सब को पता चल गया है कि अच्छे खिलाड़ी का चयन उच्च पद पर भी हो सकता है और वह उन्नति के शिखर पर जा सकता है तब मुस्लिम समुदाय भी खेलों में बड़ी संख्या में आ रही है एक प्रश्न के उत्तर में हैंडबाल के होनहार खिलाड़ी अमान चौधरी ने कहा कि उन्हें पहले विश्वास नहीं था कि खेलों से भी तरक्की की जा सकती है परंतु जब से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने खेलों को और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है सम्मानित किया है इससे पूरे यूपी के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ है और उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के संरक्षण में रहते हुए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के खिलाड़ियों का भला होगा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जबर्दस्त प्रशंसा करते हुए हैंडबॉल के युवा खिलाड़ी अमान चौधरी ने विश्वास जताया कि उन्हें भी सरकार का पूरा मार्गदर्शन संरक्षण एवं सहयोग प्राप्त होगा इस अवसर पर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक सैयद मुजम्मिल हुसैन ने जब हैंडबॉल के युवा खिलाड़ी  अमान चौधरी से प्रश्न किया कि आपका मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत कौन है तो अमान चौधरी ने अपने पिता नसीम चौधरी और माता श्रीमती अकलीमा का नाम बताया और अपने कोच श्री राम कुमार को अपना प्रेरणा स्रोत एवं खेलों का मसीहा बताया अमान चौधरी ने विश्वास जताया कि वह अपनी मेहनत से एक दिन पूरे विश्व में अपने जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करेंगे


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image