होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल मैं अभिभावकों के लिए एक अपूर्व कार्यक्रम पर बच्चों ने किया कमाल पूरे प्रांगण में गूंज उठी सभी की करताल............................................................. मुजफ्फरनगर 7 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार गत दिवस मुजफ्फरनगर की सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम प्रमुख शिक्षा स्थली होली एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल मैं अभिभावक संगोष्ठी का ऐतिहासिक आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले प्राइमरी के बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत गाया स्वागत गीत के बाद फादर वर्गीस का स्वागत किया गया और उनका परिचय दिया गया फादर वर्गीस ने हरदिया ग्रही बातें दी बता क्या है शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता फादर वर्गीस ने बताया कि इंटरनेट एक वरदान है यदि सदुपयोग किया जाए तो इसलिए बच्चों से मोबाइल छुड़वाने से पहले खुद माता पिता को मोबाइल को कम से कम प्रयोग में लाना होगा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना कीमती समय देना होगा ने की कीमती वस्तुएं साथ ही स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के महान चरित्र वाली पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा आज की महत्वाकांक्षा और आधुनिकता बच्चों की मानसिक कमजोरी है फादर ने कहा कि अरुणिमा जैसी पर्वता रोहिणी का उदाहरण देकर अपने बच्चों की मानसिक कमजोरी दूर कर उन्हें आत्मविश्वासी बनाने का प्रयत्न करें कुछ अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार रखें संगोष्ठी के बाद उन्हीं मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए केजी से 12 तक के छात्र छात्राओं ने नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से आजकल के माता पिता की बच्चों पर अधिक महत्वाकांक्षा उनके आपसी झगड़ों से बच्चों पर दुष्प्रभाव उच्च शिक्षार्थ अपने से दूर अकेले पढ़ने भेजने पर बच्चों के आधुनिकता की और बढ़ते कदमों से और सोशल मीडिया के आधुनिकीकरण से किस प्रकार हमारे संस्कार बदल रहे हैं ऐसा दर्शाया अंत में केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने मासूमियत पूर्ण भरे नृत्य से सभी माता-पिता का आभार व्यक्त करके अभिनंदन किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ इस सफल कार्यक्रम के पीछे अत्यंत ही परिश्रमी योग्य एवं अनुभवी प्रधानाचार्य सिस्टर जूली और मैनेजर सिस्टर प्रसन्ना एवं सिस्टर प्रियंक और सिस्टर विरोनिका का अथक प्रयास रहा एवं समस्त स्टाफ समस्त टीचर्स का एवं समस्त छात्र-छात्राओं का जबरदस्त सहयोग रहा अभिभावकों को यह कहते हुए सुना गया कि अभिभावकों के लिए अभिभावकों के सम्मान के लिए इतना बड़ा अभिभावक कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ परंतु प्रिंसिपल सिस्टर जूली के अथक प्रयासों से अभिभावकों को जो सम्मान मिला है उसकी प्रशंसा जितनी भी की जाए कम है सभी अभिभावकों ने प्रिंसिपल सिस्टर जूली का प्रिंसिपल सिस्टर जूली के परिश्रम एवं प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की
होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल मैं अभिभावकों के लिए एक अपूर्व कार्यक्रम पर बच्चों ने किया कमाल पूरे प्रांगण में गूंज उठी सभी की करताल