जौनपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक सभी व्यवस्थाओं को अधिकारी सुनिश्चित करें जिलाधिकारी जौनपुर................................................................................ जौनपुर 5 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज जौनपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह ने जनपद जौनपुर की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने एवं कल्याणकारी योजनाओं को तत्काल परिवार नियमित करने के कड़े आदेश जारी किए मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने बिंदुवार निर्देश जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं १-सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार , क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष ,खंड विकास अधिकारी नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक गण,लेखपाल, प्रधान ,ग्राम पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत ध्यान दें कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने खेतों में फसलों के अवशिष्ट जलाने को लेकर 4.11. 19 कोबहुत ही सख्त निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कहीं पर भी कोई भी व्यक्ति खेतों में फसलो के अवशिष्ट ना जलाएं ।
२-अगर कहीं भी किसी भी गांव में या कस्बे में फसलों के अवशिष्ट या कूड़ा जलाने की सूचना प्राप्त होती है तो उस गांव के प्रधान थानेदार लेखपाल पंचायत सचिव व सभी अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
३-प्रधान प्रत्येक दिन निगरानी गांव में रखेगा कि उसके गांव में कोई भी किसान अपने खेतों में फसलों के अवशिष्ट ना जलाएं।
४-तहसील क्षेत्र के लिए तहसीलदार और उप जिला अधिकारी जिम्मेदार होंगे वह अपने खंड विकास अधिकारियों व क्षेत्राधिकारी पुलिस से आज ही विचार विमर्श करके लेखपालों और गांव पंचायत सचिवों बीट्स पाई और संबंधित दरोगा को गांव में कल से ही खुली बैठक करा करके इस बात का प्रचार प्रसार करें और प्रधान को लिखित रूप में निर्देशित कर दें कि वह प्रत्येक दिन अपने गांव में निगरानी करेंगे।
५-इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों में भी अधिशासी अधिकारी गण अध्यक्ष नगर पालिका व नगर पंचायत व्यापक प्रचार पूरे शहर में करा देऔर डुग्गी पिटवा दे तथा सफाई नायक सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों को भी निर्देशित कर दें कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अवशिष्ट नहीं जलाएगा जिससे प्रदूषण हो और ना ही कूड़ा जलाया जाएगा। स्थानीय निकाय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष जिम्मेदार है कृपया प्रतिदिन निगरानी करें।
६- जिला कृषि अधिकारी भी अपने किसान सहायकों के माध्यम से सभी गांव के किसानों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों से अवगत करा दें इसमें किसी प्रकार की किसी स्तर पर लापरवाही न हो।
७-उप जिलाधिकारी तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी तीनों आज वा कल थाना स्तर पर बीट सिपाही दरोगा पंचायत सचिव लेखपाल की संयुक्त रूप से बैठक करके प्रत्येक गांव के लिए टीम गठित कर दें जिसमें उस गांव का उपनिरीक्षक उस गांव का पंचायत सचिव उस गांव का लेखपाल वह उस गांव के वीट सिपाही हो ,वे गांव में जाकर खुली बैठक करके गांव में डुगडुगी पिटवा करके ऐलान कर दे कि कोई भी खेतों में अवशिष्ट ना जलाएं और अगर कोई जलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी। प्रधान को भी वही लिखित में हिदायत दे दी जाए कि वह प्रत्येक दिन निगरानी करें और प्रत्येक घर के लोगों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों से अवगत करा दिया जाए और प्रधान सुनिश्चित कराया कि गांव में कोई भी खेतों में फसलों के अवशिष्ट ना जलाएं।
बदलापुर के सभी विकास कार्य समय पर करें पूर्ण तहसील दिवस में डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दिए निर्देश
जौनपुर 5 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज जनपद जौनपुर की तहसील में आयोजित तहसील दिवस को संबोधित करते हुए और शिकायतों का निस्तारण करते हुए जौनपुर के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने कड़े निर्देश जारी किए की बदलापुर के सभी रुके पड़े विकास कार्यो को तत्काल शुरू किया जाए और विकास परियोजनाओं को तेजी के साथ शुरू किया जाए उत्तर प्रदेश सरकार का मंतव्य बताते हुए श्री दिनेश कुमार सिंह ने आदेश दिए कि
आज तहसील दिवस बदलापुर में देखने को मिला काफी संख्या में लोगों के वर्षा ऋतु में घर गिर गए थे उनको जो मुआवजा मिलना चाहिए था वह अभी तक नहीं दिया गया ।एक व्यक्ति मुझसे मिला उसका घर जुलाई में गिर गया था लेखपाल ने रिपोर्ट भी दे दी थी ।आरके ने उस रिपोर्ट को जांच के लिए कानून गो को भेजा था लेकिन कानूनगो ने अपनी जांच रिपोर्ट आज तक नहीं दी। जबकि शासन ने 24 घंटे में राहत देने के निर्देश दिए थे। घोर लापरवाही बरती गई है ।संबंधित कारण को को प्रतिकूल प्रविष्टि आरके के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व तहसीलदार को चेतावनी दी गई है।इसी प्रकार की लापरवाही सभी जगह होने की संभावना है। अतः सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार तत्काल अपने-अपने तहसीलों में देख ले जिनको जो राहत दी जानी थी वह दे दी गई है कि नहीं। ना दी गई हो तो तत्काल दी जाए ।और अब तक ना देने वालों के लिए जिम्मेदारी तय की जाए ।7 तारीख की शाम तक मुझे इस आशय का प्रमाण पत्र एसडीएम के हस्ताक्षर से भेजा जाए कि उनके यहां कोई भी दैवी आपदा राहत के लिए शेष नहीं है। अपर जिलाधिकारी इस कार्य की मार्केटिंग करेंगे और सभी क्षेत्र ऐसे लोगों से इस तरह का प्रमाण पत्र लेकर मेरे समक्ष 8 नवंबर को प्रस्तुत करेंगे।
डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने दिया आदेश कहां विरासत को दर्ज करने हेतु पूरे जनपद में चलेगा अभियान वारिसों को मिलेगी राहत.............................................................................................. जौनपुर 5 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जौनपुर के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात और तहसील दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने के पश्चात स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात कड़े आदेश जारी किए कि पूरे जनपद जौनपुर में विरासत दर्ज कराने हेतु एक सुनियोजित अभियान चलाया जाएगा एवं वारिसों को राहत देते हुए वरासत दर्ज की जाएगी ताकि किसी के सामने कोई समस्या ना रहे जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह ने कड़े आदेश दिए कि*वरासत दर्ज करने के पूरे जनपद में 8 ,9 ,11 ,13, 14 ,15 को अभियान*
।सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ध्यान दें।
तहसील बदलापुर में तहसील दिवस में देखने को मिला कि कई लोगों की मृत्यु काफी समय पहले हो गई लेकिन उनके वारिशों का नाम अभी तक खतौनी में नहीं चढ़ाया गया है। काफी संख्या में शिकायतें वरासत समय से ना दर्ज करने की प्राप्त हो रही है।
सभी उपजिलाधिकारी संबंधित लेखपालों से किस गांव में किस तारीख को को लेखपाल जाएंगे तथा वहां पर पूरी खतौनी पढ़कर के सुनाएंगे और जो मृतक होंगे उनकी प क 11 में नाम दर्ज करने के लिए प्रस्ताव तैयार करेंगे लेखपालों से तिथियां लेकर के अपनी पूरी तहसील के प्रत्येक गांव के लिए खुली बैठक हेतु जो तिथियां निर्धारित की जाए उसका विवरण अपर जिलाधिकारी /मुख्य राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करा दें ।
तथा सभी लेखपालों को हिदायत कर दें कि उनके द्वारा जो तिथियां दी गई जाएं उन तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार पहले से ही करके गांव में जाकर के पूरी खतौनी पढ़कर सुनाएं और जो मृतक तस्दीक हो उनकी सूची तैयार करके उनकी विरासत दर्ज करने की कार्रवाई नियमानुसार करें।
यह अभियान पूरे जनपद में 8,9 ,11,13 14 ,15 नवंबर को चलेगा। मुख्य राजस्व अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे तथा प्रत्येक दिन मेरे समक्ष निम्न प्रारूप पर सूचना प्रस्तुत करेंगे ।तहसील का नाम , कितने राजस्व गांव में खुली बैठक हो गई , उनमें कितने मृतक तस्दीक हुए ।उनके स्थान पर कितने वारिशों के नाम दर्ज किए गए ,।
लेखपाल भी अपने पास गांव वार मृतकों और उनकी वारिसों की सूचना तैयार कर रखेंगे और अभियान की समाप्ति के बाद तहसील में उसे जमा करेंगे और तहसील में संकलित सूचना तैयार कर जिला स्तर पर प्रेषित की जाएगी जिससे यह जिला स्तर पर भी सूचना रहे कि किस गांव में कौन मृतक तस्दीक हुआ और उसके स्थान पर उनके कौन-कौन से वारिशों का नाम दर्ज किया गया। वारिशों का नाम दर्ज होने के बाद दूसरा चरण 16 से 20 नवंबर तक कंप्यूटराइजड खतौनी में नाम दर्ज करने का होगा और 24 नवंबर को मृतक के वारिस को उसके घर पर जाकर खतौनी की कॉपी लेखपाल द्वारा दी जाएगी या खतौनी की कॉपी निशुल्क तैयार की जाएंगी।
इस अभियान के दौरान तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,उप जिला अधिकारी ,राजस्व निरीक्षक आकस्मिक रूप से गांव में जाएंगे और यह देखेंगे कि क्या लेखपाल निर्धारित पर उस गांव में उपस्थित है और वह गांव में पूरी खतौनी पढ़कर सुना कर मृतकों की तस्दीक कर उनके वारिसों के नाम पक 11 में दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है कि नहीं।
इसी अभियान में बचे हुए किसान सम्मान निधि के किसानों के फार्म भी भरने की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान प्रत्येक लेखपाल उस गांव की भूमि विवाद का रजिस्टर भी तैयार करेगा जिस के संबंध में पहले ही निर्देशित किया जा चुका है तथा प्रारूप भी निर्धारित किया जा चुका है सभी विवादों को अंकित करेगा प्रारूप निम्न प्रकार होगा सीरियल नंबर ,प्रथम पक्ष का नाम पता व मोबाइल नंबर ,द्वितीय पक्ष का नाम पता मोबाइल नंबर, विवादित भूमि, विवाद का संक्षिप्त विवरण, विवाद के निस्तारण के लिए क्या कार्रवाई की गई।
पर्यावरण की सुरक्षा प्रदूषण से राहत पॉलिथीन पर प्रतिबंध के लिए जागरूकता जरूरी गंदगी करने वालों के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के कड़े आदेश जारी जौनपुर 5 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद जौनपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने कड़े निर्देश जारी किए की किसी भी स्थिति में पर्यावरण को सुरक्षित रखें और पॉलिथीन का कतई भी प्रयोग ना करें अपने क्षेत्र में गंदगी ना करें और गंदगी को बढ़ावा देने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदूषण से राहत देने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता अभियान के लिए जबरदस्त जागरूकता लाने के लिए एक बड़े स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत एवं अध्यक्ष गांव नगर पालिका परिषद नगर पंचायत
वर्तमान में प्रदूषण को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में आप सभी से अनुरोध है कि यह देख लें की खुली अगर कोई मिट्टी पड़ी हो तो उस पर पानी का छिड़काव करें, बालू मौरंग खुली जो पड़ी है सड़कों पर उनके लिए दुकानदारों व स्वामियों को हिदायत करें कि वह उनको ढक करके रखें और उन पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से करें जिससे कि वातावरण में उड़कर प्रदूषण ना करें। साफ सफाई का एक अभियान पूरे शहर में चलाया जाए ।जो कूड़ा है उसे एकत्रित करके कूड़ा घर पहुंचाया जाए ।और साथ साथयह भी सुनिश्चित किया जाए कूड़ा किसी भी दशा में जलाया न जाए। सभी सफाई कर्मचारियों सफाई निरीक्षकों को निर्देश दे दिए जाए कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने इस संबंध में सख्त निर्णय 4 नवंबर को पारित किया है तथा सबकी जिम्मेदारी इस संबंध में तय की है। इसको एक अभियान के तौर पर कल 6 नवंबर से प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान भी चलाएं। हर वार्ड में बैठक की जाए लोगों को जागरूक किया जाए। प्लास्टिक पॉलिथीन का कोई उपयोग ना करें किसके लिए जागरूक करने के साथ-साथ नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।