मुजफ्फरनगर 2 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में आज मुजफ्फरनगर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठकें संपन्न हुई सभी में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि अयोध्या विवाद के संबंध में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद या उससे पहले शांति व्यवस्था पूरी तौर से कायम रखी जाए एवं अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए और खुराफाती लोगों को गिरफ्तार किया जाए इसके अलावा जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध उन्मूलन भी लगातार जारी है एवं कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है कई की संपत्ति भी सीज की गई है और समाधान दिवस में जनमानस की समस्याओं का भी निस्तारण किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के मीडिया सेल प्रभारी द्वारा जारी पुलिस उपलब्धियों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है[11/2, 12:48 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*समाधान दिवस- थाना नई मण्डी*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना नई मण्डी पर थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदया सुश्री सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर द्वारा फरियाद लेकर आये फरियादीयों की समस्या/शिकायत सुन समबन्धित को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देश दिये।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 2:00 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना शाहपुर के ग्राम बासीकलां में की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को SSP श्री अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर के ग्राम बसीकलां में प्राथमिक विध्दालय में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 3:39 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*शातिर लूटेरे/वाहन चोर अभियुक्त के विरुद्ध की गयी 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 10 लाख रुपए की (100-100 गज के 02 प्लॉट) - संपत्ति सीज*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.11.2019 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा शातिर लूटेरे/वाहन चोर अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-80/15 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उपरोक्त पर लगभग 06 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
*अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उपरोक्त से अवैध तरिके से अर्जित की गये (02 प्लाट 100-100 गज) जिसका मूल्य 10 लाख रुपये है, को जब्त किया गया।*
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 4:11 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना कोतवालीनगर एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा ग्राम रोहाना/ग्राम हाजीपुरा/मदीना कालोनी में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 6:25 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना नई मंडी, सिखेड़ा, पुरकाजी, छपार और चरथवाल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 6:43 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना खतौली, मंसूरपुर, जानसठ, मीरापुर और रामराज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 7:03 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना भोपा, ककरौली, बुढ़ाना, शाहपुर और रतनपुरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 7:19 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना फुगाना, भौराकलां और तितावी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 9:11 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना कोतवाली नगर व थाना चरथावल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
[11/2, 9:46 PM] Smc Midya Ssp Mzn: *जनपद मुजफ्फरनगर*
*दिनांक-02.11.2019*
*शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग*
अवगत कराना है कि आज दिनाँक--02.11.2019 को थाना नई मंडी, खतौली व सिखेड़ा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले गांव में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी तथा गांव व गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों से गांव की शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। उक्त मीटिंग में सभी उच्चाधिकारीगण/थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट आरक्षियों के मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*