शामली 24 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार जनपद शामली के झिंझाना में आयोजित ऐतिहासिक कौमी एकता कॉन्फ्रेंस में शामली के लोकप्रिय एवं हर दिल अजीज पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे को आयोजकों द्वारा कौमी एकता मसीहा अवार्ड से नवाजा गया एवं वक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में शामली के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे की जबरदस्त प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से श्री अजय कुमार पांडे शामली के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए हैं जनपद शामली में अपराधियों का सफाया हो गया है भयमुक्त वातावरण स्थापित हुआ है अपराध मुक्त जनपद शामली बना है एवं हिंदू मुस्लिम एकता कायम हुई है जबरदस्त सद्भाव कायम हुआ है वक्ताओं ने अपने अपने विचारों में कहा कि रोजमर्रा अपराधी गिरफ्तार किए जा रहे हैं इन काउंटर हो रहे हैं एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे एक रहन दिल लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी हैं जो सभी की मदद करते हैं कई बार तो पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार पांडे स्वयं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने पहुंच जाते हैं जनसुनवाई में नंबर वन है आम जनता की सुनवाई लगातार करते हैं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पहन कर दी है जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे ने वक्ताओं ने अपने विचारों में कहा कि लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार पांडे की सराहनीय एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्य प्रणाली की निर्भीकता की निडरता की योग्यता एवं अनुभव की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है उल्लेखनीय है कि शामली जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे ने पिछले दिनों हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के बाहुबली एवं समाज को डराने धमकाने का काम करने वाले रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात लोगों के खिलाफ दमदार तरीके से कार्यवाही की है जिससे श्री अजय कुमार पांडे की प्रशंसा शामली के आम जनमानस में है और जबरदस्त लोकप्रियता है
मिली जानकारी के अनुसार
झिंझाना क्षेत्र में क़ौमी एकता मज़बूत करने को एक बड़ी मजलिस सम्पन्न हुई जिसमें शामली पुलिस की तरफ़ से भी विचार रखे गए और हाल ही में आए जजमेंट पर अभूतपूर्व शांति व्यवस्था क़ायम रखने पर सभी को एक बार फिर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही आगे भी सभी से सहयोग करने और क़ानून का सम्मान करने की अपील की गई।
शामली पुलिस की ओर से एसपी शामली अजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसकी वहाँ मौजूद तमाम लोगों द्वारा जम कर सराहना की गई। मिली जानकारी के अनुसार आज शामली, मेरठ-करनाल रोड (थाना शामली कोतवाली)*
*सड़क पर घायल पड़े हुए एक युवक को एसपी शामली और उनके साथ चल रहे पुलिस स्टाफ़ ने ख़ुद उठाकर पहुँचाया नज़दीकी अस्पताल। तत्काल श्री अजय कुमार पांडे शुरू कराया गया इलाज*
एसपी शामलीश्री अजय कुमार पांडे और उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने एक युवक को मेरठ-करनाल रोड पर घायल पड़ा हुआ देखा। युवक के सिर से ख़ून बह रहा था। एसपी शामलीश्री अजय कुमार पांडे ने तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई तथा उस युवक को अपने साथ ही चल रही सरकारी जिप्सी (एस्कॉर्ट गाड़ी) में ख़ुद ही लेकर बैठ गए तथा अपनी टीम की मदद से बिना कोई देरी किए नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुँच गए। इस प्रकार के जन हितेषी और दरिया दिली हर किसी अधिकारी मैं देखने को नहीं मिलती
पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार पांडे ने
अत्यंत तेज़ गति से कार्य कराते हुए अस्पताल में अविलम्ब इलाज शुरू करा दिया गया है, जहाँ घायल युवक की तबियत में सुधार परिलक्षित हो रहा है। घायल युवक की जेब से मिले एक कार्ड के अनुसार वह जनपद उन्नाव का रहने वाला है, और सम्भवत: किसी ट्रक का चालक है। घायल युवक के परिजनों को सूचना देने और जाँच-पड़ताल की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। इस प्रकार के कार्यों से लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार पांडे से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है