अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.11.2019 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा *शातिर लूटेरे/वाहन चोर अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर* के विरुद्ध थाना बुढाना पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-80/15 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0* के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी *सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्तिकरण की कार्यवाही समय 03:00 दोपहर को की जाएगी । अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उपरोक्त पर *लगभग 02 दर्जन अभियोग* पंजीकृत है।
अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उपरोक्त से *अवैध तरिके से अर्जित की गये (02 प्लाट 100-100 गज) जिसका मूल्य 10 लाख* रुपये है ।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*