शातिर लूटेरे/वाहन चोर* अभियुक्त के विरुद्ध की जाएगी *14(1) गैंगस्टर एक्ट* के अन्तर्गत *- संपत्ति सीज की कार्यवाही*

 



अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.11.2019 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा *शातिर लूटेरे/वाहन चोर अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर* के विरुद्ध थाना बुढाना पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-80/15 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0* के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी *सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्तिकरण की कार्यवाही समय 03:00 दोपहर को की जाएगी । अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उपरोक्त पर *लगभग 02 दर्जन अभियोग* पंजीकृत है।


अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उपरोक्त से *अवैध तरिके से अर्जित की गये (02 प्लाट 100-100 गज)  जिसका मूल्य 10 लाख* रुपये है ।



    *मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image