उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उत्तर प्रदेश बने चारों ओर से बधाइयां मिली

लखनऊ 4 नवंबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त करने के आदेश किए हैं श्री विजय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद से स्थानांतरित होकर अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात किए गए हैं उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ तम अधिकारी श्री विजय कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान सर्वप्रथम उत्तराखंड के जनपद नैनीताल सहित तराई क्षेत्रों के कई जनपदों से अपने कार्यकाल के दौरान बड़े स्तर पर कुख्यात आतंकवादियों का सफाया किया था एवं पूरा उत्तराखंड एवं बरेली क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त कर दिया था इसके पश्चात श्री विजय कुमार ने कई जनपदों में एसपी और एसएसपी एवं कई रेंज में डीआईजी पुलिस और कई जोन में आईजी पुलिस रहते हुए पूरे उत्तर प्रदेश को भयमुक्त वातावरण देने में सफलता हासिल की थी एवं अपने कार्यकाल के दौरान कई कुख्यात अपराधियों को उनके सही अंजाम तक पहुंचाया था सफलतम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद लखनऊ और जनपद गोरखपुर एवं जनपद इलाहाबाद एवं जनपद महाराजगंज और बांदा आदि बहुत सारे जनपदों मैं अपनी बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से अपराधियों का सफाया किया और मेरठ में डीआईजी के पद पर रहते हुए बहुत सारे अपराधियों का सफाया करने में सफलता हासिल की इसी प्रकार आईजी जोन आगरा एवं कानपुर में भी बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से कुख्यात अपराधियों का सफाया करने में सफलता हासिल की श्री विजय कुमार एक सफल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और पूरे यूपी में श्री विजय कुमार का नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है वहीं दूसरी ओर श्री विजय कुमार की जबरदस्त पुलिसिंग से अपराधियों में दहशत छा जाती है अपर पुलिस महानिदेशक राज्य सुरक्षा के पद पर रहते हुए श्री विजय कुमार ने संपूर्ण सुरक्षा शाखा को नए आयाम दिए और नए परिवर्तन किए और आधुनिक बनाया इसके अलावा डीआईजी पीटीएस गोरखपुर लेते हुए पूरी पीटीएस का जीर्णोद्धार कराया और उसको जबरदस्त और देखने लायक बनाया एवं सीबीसीआईडी में रहते हुए कई दिग्गजों की फाइलें खुल वाई और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया एटीएस सीतापुर में रहते हुए श्री विजय कुमार ने एटीएस सीतापुर की हजारों बीघा भूमि को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया एवं एटीएस सीतापुर जिसमें जाने से लोग डरते थे खंड हर पड़ी थी वीरान पड़ी थी कूड़े का ढेर बनी थी एटीएस सीतापुर की तो श्री विजय कुमार ने जबरदस्त कायापलट की एटीएस सीतापुर में एक इतना बड़ा जबरदस्त ऑडिटोरियम बहु उद्देश्य हाल बनवाया अध्ययन कक्ष बनवाए विशालकाय गेट बनवाएं इतने बड़े गेट इतना बड़ा ऑडिटोरियम इतनी विशाल कक्षाएं कक्ष शायद उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में नहीं है यह सब श्री विजय कुमार ने कराया बहुत कम समय में कराया एटीएस सीतापुर का जीर्णोद्धार शायद उत्तर प्रदेश सरकार कई सौ करोड़ रुपयों में भी ना करा पाती और इतने कम समय में ना करा पाती परंतु सीमित साधन और सीमित धनराशि के बावजूद भी श्री विजय कुमार ने एटीएस सीतापुर की कायापलट दी एटीएस सीतापुर में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जाते हुए घबराते थे पोस्टिंग से घबराते थे परंतु अब ऐसी बात नहीं है अब वहां पर मन लगता है बहुत सुंदर वातावरण कर दिया है एटीएस सीतापुर में सभी लोग श्री विजय कुमार को विकास पुरुष वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रूप में जानते हैं वास्तव में एटीएस सीतापुर में कुछ भी नहीं था परंतु जब कोई अधिकारी अच्छा जज्बा लेकर पवित्र सोच लेकर कार्य करता है तो सफलता उसके कदम चूमती है कहने का तात्पर्य यह है कि श्री विजय कुमार जहां जहां भी रहे उन्होंने वहां वहां जबरदस्त विकास किए हैं फील्ड में रहे तो श्री विजय कुमार जैसी पुलिसिंग शायद किसी के बस की बात नहीं है अन्य विभागों में रहे तो वहां का चहुमुखी विकास किया श्री विजय कुमार एक ऐसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं जहां भी सरकार इनका स्थानांतरण करती है बिना किसी सिफारिश के वहीं चले जाते हैं जहां तक बेहतर पुलिसिंग के लिए कमाल के कार्यक्रम चलाए हैं पूरे यूपी में श्री विजय कुमार ने वहीं दूसरी ओर पुरातत्व के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कार्य किए हैं श्री विजय कुमार देश के प्रमुख पुरातत्व विद के रूप में भी जाने जाते हैं श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन में इंडियन जर्नल आफ आर्कियोलॉजी चल रहा है जिसकी पाठक संख्या कई लाख हो गई है और रोज बढ़ रही है पूरी दुनिया में इंडियन जर्नल आफ आर्कियोलॉजी पढ़ा जाता है श्री विजय कुमार ने जनपद मुजफ्फरनगर आगरा लखनऊ बांदा महाराजगंज झांसी अलीगढ़ गोरखपुर सहित सैकड़ों जनपदों का पुरातात्विक सर्वे किया है और यह सर्वे इंडियन जनरल ऑफ आर्कियोलॉजी मैं आता रहता है पूरी दुनिया पड़ती है पुरातात्विक नई नई खोज श्री विजय कुमार द्वारा की गई है सैकड़ों की संख्या में पुरातात्विक किताबें तैयारी की ओर अग्रसर है वो जल्द ही प्रकाशित होगी जिस क्षेत्र में भी श्री विजय कुमार रहे उस क्षेत्र में श्री विजय कुमार ने बेमिसाल उन्नति की है शायद यही सब सोचकर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उत्तर प्रदेश का पदभार सौंपा है ताकि उत्तर प्रदेश की यातायात व्यवस्था भी बेहतर पुलिसिंग के जरिए श्री विजय कुमार द्वारा दुरुस्त की जा सके और यह बात सच है कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को श्री विजय कुमार से बेहतर शायद ही कोई कर पाए निश्चित रूप से बहुत जल्दी ही यातायात व्यवस्थाओं में पूरे यूपी में परिवर्तन देखने को मिलेगा लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विजय कुमार के अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बनने पर पूरे यूपी से श्री विजय कुमार साहब को बधाइयां प्राप्त हो रही है दैनिक सूरज केसरी परिवार द्वारा वरिष्ठ लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक यातायात श्री विजय कुमार साहब को हार्दिक बधाई दी गई है मेरी ओर से और मेरे परिवार की ओर से भी श्री विजय कुमार साहब को शत शत बधाइयां जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वर्तमान अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उत्तर प्रदेश श्री विजय कुमार जी को जहां तक बेहतर पुलिसिंग मैं महारत हासिल है वहीं दूसरी ओर नियमित रूप से श्री विजय कुमार एक्सरसाइज भी करते हैं ताकि शरीर चुस्त-दुरुस्त रहे उपरोक्त फोटोग्राफ ने उस समय के फोटोग्राफ भी हैं जब मुझे भी श्री विजय कुमार साहब के साथ एक्सरसाइज करने का अवसर प्राप्त हुआ एवं श्री विजय कुमार साहब हमारे घर पर भी परिवार के साथ कई बार मिले श्री विजय कुमार जी का बहुत-बहुत आभार सैयद मुजम्मिल हुसैन


Popular posts
आगरा के डीएम और एसएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्रों भीतरी क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण कर लोक डाउन की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश.
Image
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
जिलाधिकारी श्री महेंद्र और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पांडे के जबरदस्त परिश्रम सावधानी लोक डाउन के शत-प्रतिशत पालन के कारण जनपद मैनपुरी कोरोना मुक्त जिला घोषित चारों ओर हो रही प्रशंसा मिल रही बधाइयां
Image
एलडीएम  अमित बुंदेला  के  नेतृत्व में पूरे जनपद के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा है पालन
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image